spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटॉप न्यूज़Rajasthan: अब हनुमानगढ़ में बवाल, भारी पुलिस बल तैनात, इंटरनेट सेवा बंद

Rajasthan: अब हनुमानगढ़ में बवाल, भारी पुलिस बल तैनात, इंटरनेट सेवा बंद

जयपुरः राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के नोहर कस्बे में विश्व हिंदू परिषद के एक नेता पर बुधवार रात हमला हुआ। जिसके चलते सांप्रदायिक तनाव इतना बढ़ गया कि जिला प्रशासन को इंटरनेट सेवाएं बंद करनी पड़ी। विश्व हिंदू परिषद के नेता को बीकानेर रेफर कर दिया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।अधिकारियों ने पुष्टि की है कि कुछ अज्ञात लोगों ने बुधवार रात विहिप नेता सतवीर सहारन पर हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

ये भी पढ़ें..निकितिन-कृतिका के घर गूंजी किलकारी, एक्ट्रेस ने बेटी को दिया जन्म


गंभीर हालत में उन्हें राजकीय जिला अस्पताल हनुमानगढ़ ले जाया गया। काफी हालत बिगड़ने के कारण उन्हें बीकानेर रेफर कर दिया गया। जैसे ही यह खबर फैली, लोगों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। सड़के जाम कर दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया। इस बीच, अधिकारियों ने कहा कि हनुमानगढ़ में स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। हालांकि प्रशासन ने हनुमानगढ़ जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात हैं।

बता दें कि राजस्थान में पिछले 40 दिनों से लगातार सांप्रदायिक दंगों की खबर है। कभी जोधपुर, कभी करौली तो कभी अलवर। सभी जगह अलग-अलग वजह से दंगे भड़के और फिर हालात ऐसे हो गए कि पुलिस और सरकार के हाथपांव फुल गए और अब भीलवाड़ा में भी भारी तनाव है। भीलवाड़ा में एक लड़के की हत्या के बाद सांप्रदायिक तनाव का माहौल है.. परिवार का आरोप है कि मामूली बात पर उसकी हत्या यूं ही नहीं हुई है इसके पीछे कोई बड़ी साजिश है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें