हनुमानगढ़ में भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रक की टक्कर में पांच युवकों की मौत

0
40
कार

हनुमानगढ़ः एक ओर जहां 31 दिसम्बर की रात को हर कोई नए साल के जश्न में डूबा था, वहीं दूसरी ओर हनुमानगढ़ जिले के बिसरासर गांव में कोहराम मचा हुआ था। यहां शनिवार रात कार और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर (road accident) में पांच युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। इसके साथ ही एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे बीकानेर के एक अस्पताल रेफर किया गया है। यह हादसा (road accident) पल्लू थाना क्षेत्र के बिसरासर गांव में रावतसर-सरदारशहर मेगा हाइवे पर हुआ। मरने वाली सभी एक ही गांव के थे। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में मातम छा गया।

ये भी पढ़ें..LPG Price Hike: नए साल के पहले दिन लगा महंगाई का झटका, गैस सिलेंडर 25 रुपये हुआ महंगा

थाना प्रभारी गोपीराम के अनुसार शनिवार रात करीब 10 बजे क्षेत्र में गौशाला के पास ट्रक और कार में आमने-सामने की टक्कर हो गई। कार में छह युवक सवार थे। यह युवक बिसरासर से पल्लू आ रहे थे। हादसा इतना भीषण था की कार के परखच्चे उड़ गए और तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन घायलों को पल्लू सीएचसी ले जाया गया। जहां दो युवकों ने दम तोड़ दिया। एक युवक को गंभीर अवस्था में बीकानेर भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि युवक बिसरासर के निवासी थे। मृतकों की पहचान राजू (24) पुत्र निराना राम मेघवाल, नरेश कुमार (28) पुत्र सुगनाराम मेघवाल, दानाराम (32) पुत्र बीरबल राम मीणा, बबलू (28) पुत्र मोहनलाल सिद्ध, मुरली (28) पुत्र भंवरलाल लाल शर्मा के रूप मे हुई है। घायल अशोक कुमार (30) पुत्र रामकुमार आचार्य पल्लू में टोल नाका का कर्मचारी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)