Jaipur Road Show, जयपुरः राजस्थान विधानसभा की 199 सीटों के लिए एक ही चरण में 25 नवंबर को मतदान होना है। चुनाव परिणाम 03 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। राजस्थान चुनाव के प्रचार में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। जिसके चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम जयपुर में मेगा रोड शो किया। मोदी ने खुली जीप में चार किलोमीटर की दूरी एक घंटे सोलह मिनट में तय की। जीप में मोदी के साथ प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी भी मौजूद थे। रोड शो में लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। इस दौरान पुरी गुलाबी नगरी भगवामय हो गई।
प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो शाम 6.25 बजे सांगानेरी गेट से शुरू हुआ। रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन करते दिखे। सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी पर फूल बरसाकर उनका स्वागत किया। रोड शो बापू बाजार, नेहरू बाजार होते हुए किशनपोल बाजार पहुंचा। उसके बाद त्रिपोलिया बाजार होते हुए छोटी चौपड़,बड़ी चौपड़। जौहरी बाजार होते हुए पुन: सांगानेरी गेट पहुंचकर शाम 7।41 बजे समाप्त हुई। एक विधानसभा क्षेत्र से गुजरे, तीन को कवर किया। प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो परकोटे के किशनपोल, हवामहल और आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्रों से गुजरा।
ये भी पढ़ें..केजरीवाल बोले- जब आपके दिल्ली-पंजाब के रिश्तेदार अगर कह दें कि खुश हैं तभी वोट देना
जयपुर में पहली बार किया रोड शो
पूरा चार किमी का रोड शो किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में हुआ। हालांकि, यह आदर्श नगर और हवामहल विधानसभा क्षेत्र से होकर गुजरी। ये तीनों सीटें फिलहाल कांग्रेस के पास हैं। वहीं, इस बार बीजेपी ने तीनों सीटों पर नए उम्मीदवार उतारे हैं। जयपुर शहर की ये तीनों सीटें मुस्लिम बहुल मानी जाती हैं। यह पहली बार है कि प्रधानमंत्री का रोड शो जयपुर में हुआ। इससे पहले मोदी ने जयपुर में रोड शो नहीं किया। पिछले चुनाव में पीएम मोदी ने जयपुर में एक जनसभा को संबोधित किया था। वहीं, इस बार भी पीएम मोदी की सभा 25 सितंबर को जयपुर में हुई।
रोड शो में दिखी राजस्थानी संस्कृति
रोड शो में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जिम्मेदारी संभाल रहे पूर्व उपमहापौर मनीष पारीक ने बताया कि पूरे रास्ते में 12 सांस्कृतिक मंच बनाये गये थे। दो बजे बैंड बजा। एक मंच पर 101 ब्राह्मणों की ओर से सृष्टि पाठ किया गया। वहीं, 9 सांस्कृतिक मंचों पर राजस्थानी संस्कृति की झलक देखने को मिली। इसमें कालबेलिया, घूमर, कच्ची घोड़ी, मांड गायन के साथ नगाड़ा वादन व अन्य कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी।
पीएम की सुरक्षा में लगे चार हजार अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी
सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 4 हजार अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए। ट्रैफिक पुलिस ने पार्क में विशेष इंतजाम किये थे। जौहरी बाजार, हवामहल बाजार, रामगंज बाजार, त्रिपोलिया बाजार, चौड़ा रास्ता, किशनपोल बाजार, बापू बाजार, नेहरू बाजार में मुख्य मार्गों पर वाहनों की पार्किंग नहीं हुई। ये मार्ग नो-व्हीकल जोन थे। रोड शो के रास्ते में सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)