Rajasthan Elections, जयपुर: प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को जोधपुर नगर निगम के पूर्व महापौर रामेश्वर दाधीच और दौसा के पूर्व जिला प्रमुख विनोद शर्मा अपने समर्थकों के साथ भाजपा परिवार में शामिल हो गए। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, प्रदेश सह प्रभारी विजया रहाटकर, सांसद राजेंद्र गहलोत एवं चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक नारायण पंचारिया ने सभी को पार्टी का दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया ।
रामेश्वर 80 के दशक से सीएम गहलोत के रहे साथी
इस मौके पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि कांग्रेस सरकार की विफलताओं और प्रदेश में व्याप्त अराजकता को देखते हुए कहा जा सकता है कि कांग्रेस सरकार के जाने का समय आ गया है। कांग्रेस की नीतियों से परेशान होकर आज भाजपा परिवार में शामिल हुए सभी लोगों का स्वागत है। आज जिन लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली, उनके साथ आने से हमें चुनावी दुविधा से उबरने में मदद मिलेगी।’ रामेश्वर दाधीच 80 के दशक से सेवादल में मुख्यमंत्री गहलोत के साथी रहे हैं। उन्होंने नगर निगम चुनाव में सीधे भारी अंतर से जीत हासिल की थी, मेयर के रूप में उनका कार्यकाल अविस्मरणीय रहा। उन्हें चीन और फ्रांस में विश्व स्तर पर पुरस्कार भी मिल चुके हैं। उन्होंने जोधपुर में अक्षरधाम और गौशाला का निर्माण कार्य भी करवाया है।
ये भी पढ़ें..कटिहार-मुंबई और गोरखपुर-कामाख्या शीतकालीन स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू
पीएम मोदी की निर्णय लेने की क्षमता से थे प्रभावित
जोधपुर के पूर्व मेयर रामेश्वर दाधीच ने कहा कि मैं लंबे समय से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निर्णय लेने की क्षमता से प्रभावित हूं। राम जन्मभूमि का मामला लंबित होने के कारण देशभर के लोग इंतजार कर रहे थे कि भगवान राम का मंदिर कब बनेगा। उसे गति देकर अच्छा काम किया। मेरा मानना है कि अगर नरेंद्र भाई मोदी प्रधानमंत्री नहीं होते तो राम मंदिर नहीं बनता। देश के सभी वर्गों का उत्थान कैसे हो, उन्हें आगे कैसे बढ़ाया जाए, भारतीयों को गरीबों से ऊपर कैसे उठाया जाए, ये ललक पीएम मोदी में दिखाई देती है। हमारे राजस्थान में बहुत सारी समस्याएं हैं, उसके लिए हमें बीजेपी का समर्थन करना चाहिए।’ जनता जनार्दन इस विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान कर मोदी के हाथों को मजबूत करें।
दौसा के पूर्व जिला प्रमुख विनोद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश में सर्वांगीण विकास की विचारधारा है। मैं लंबे समय तक उनकी विचारधारा से प्रभावित रहा हूं।’ कांग्रेस के लोग ओबीसी वर्ग की बात तो करते हैं, लेकिन उस दिशा में कोई काम नहीं करते। मैं दौसा का जिला प्रमुख और उप जिला प्रमुख था। मैंने हमेशा मूल्यों की राजनीति की। मैं भाजपा परिवार में शामिल होकर बहुत खुश हूं।’
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)