Rajasthan Elections 2023 – जयपुरः राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 23 उम्मीदवारों की छठी सूची जारी कर दी है. जयपुर की हवामहल सीट से जलदाय मंत्री महेश जोशी का टिकट काट दिया गया है। भरतपुर सीट कांग्रेस ने आरएलडी के लिए छोड़ दी है। कांग्रेस यहां से अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी। यह लगातार दूसरी बार है जब भरतपुर सीट आरएलडी को दी गई है।
कांग्रेस ने बीजेपी और बसपा के बागियों को भी दिया टिकट
हवामहल से महेश जोशी के स्थान पर आरआर तिवाड़ी को मैदान में उतारा गया है। जोशी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेहद नजदीकी माने जाते हैं। इसके अलावा पार्टी ने मौजूदा सीट से बागी बीजेपी नेता धनराज गुर्जर को मैदान में उतारा है। वहीं, बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवदान मेघवाल को भी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने अपनी सूची में जगह दी है। उन्हें लूणकरनसर से उम्मीदवार बनाया गया है।
छठी लिस्ट में कई नए चेहरों को मौका दिया गया है. कांग्रेस ने पहली सूची में 33, दूसरी में 43, तीसरी सूची में 19, चौथी सूची में 56 और पांचवीं सूची में पांच उम्मीदवारों की घोषणा की थी। अब तक कांग्रेस ने 200 विधानसभा सीटों में से 179 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। अब 21 सीटों पर घोषणा होनी बाकी है।
ये भी पढ़ें..CM Bhupesh बोले- कांग्रेस सरकार ने आदिवासियों को दिलाया जल, जंगल व जमीन का हक
ये रही पूरी लिस्ट
जारी सूची के अनुसार डूंगरगढ़ से मंगलराम गोदारा, पिलानी से पितराम काला, सांगरिया से अभिमन्यू पूनिया, भाद्रा से अजित बेनीवाल, दांतारामगढ़ से वीरेंद्र सिंह, शाहपुरा से मनीष यादव, चौमूं से डॉ. शिखा मील बराला, आमेर से प्रशांत शर्मा, हवामहल से आरआर तिवाड़ी, विद्याधर नगर से सीताराम अग्रवाल, अलवर शहर से अजय अग्रवाल,, जमवारामगढ़ से गोपाल लाल मीणा, भरतपुर आरएलडी के लिए रिक्त छोड़ी गई, यहां से सुभाष गर्ग चुनाव लड़ सकते हैं। फलोदी से प्रकाश छंगानी, लोहावट से किशनाराम बिश्नोई, शेरगढ़ से मीना कंवर, सूरसागर से शहजाद खान, मालपुरा से घासीलाल चौधरी, मेड़ता से शिवरतन वाल्मीकि, भीलवाड़ा से ओम नारायणीवाल,लाडपुरा से नैमुद्दीन गुड्डू, आहोर से सरोज चौधरी, और चोरासी से ताराचंद भागोरा को प्रत्याशी बनाया गया है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)