Home छत्तीसगढ़ CM Bhupesh बोले- कांग्रेस सरकार ने आदिवासियों को दिलाया जल, जंगल व...

CM Bhupesh बोले- कांग्रेस सरकार ने आदिवासियों को दिलाया जल, जंगल व जमीन का हक

cm-bhupesh-in-kondagaon

CM Bhupesh in Kondagaon: बस्तर की जनता जो काम चाहती थी वह काम पिछले 5 सालों में कांग्रेस सरकार ने किया है। कांग्रेस सरकार ने आदिवासियों को जल, जंगल और जमीन पर उनका हक दिलाने का काम किया है। यह बात मुख्यमंत्री भूपेश ने कोंडागांव के माकड़ी में आयोजित आमसभा में कही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास के दो पैमाने हैं, जिनमें एक सड़क, पुल, स्कूल और अस्पताल का निर्माण है और विकास का दूसरा माप व्यक्ति है। हमने व्यक्ति को केंद्र में रखकर विकास किया है। बच्चे सुपोषित हों, इसके लिए हमने मुख्यमंत्री सुपोषण योजना शुरू की, हमने बस्तर को मलेरिया मुक्त बनाने का अभियान चलाया, हमने बाजारों को अस्पतालों तक पहुंचाया। डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज मिलता था, जिसे हम बढ़ाकर 10 लाख रुपये करने जा रहे हैं। हमने मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के माध्यम से लोगों को इलाज में मदद की है।

यह भी पढ़ेंः-Chhattisgarh Election 2023: 2 हजार से अधिक शतायु मतदाता व 275 ट्रांसजेंडर भी करेंगे…

बस्तर में खुलवाए स्कूल

मुख्यमंत्री भूपेश (CM Bhupesh) ने कहा कि रमन सिंह के शासनकाल में बस्तर में सैकड़ों स्कूल बंद हो गए थे, हमारी सरकार ने उन स्कूलों को शुरू करने का काम किया है। बस्तर में पहली बार स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोला गया। हमारे गरीबों, मजदूरों और किसानों के बच्चे भी अब अंग्रेजी स्कूलों में निःशुल्क पढ़ सकेंगे। कांग्रेस की सरकार बनते ही सभी स्कूलों को स्वामी आत्मानंद स्कूल में तब्दील कर दिया जाएगा। हम वादा करते हैं कि अब केजी से पीजी तक की पढ़ाई के लिए कोई फीस नहीं लगेगी।

दो घंटे में माफ किया किसानों का कर्ज

मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी ने किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था। दो घंटे के अंदर हमने 19 लाख किसानों का 9500 करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया। 2500 रुपये में धान खरीदने का वादा पूरा किया। अब किसान 2640 रुपये में धान बेच रहे हैं। इस बार फिर हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे। हमारी इस घोषणा से भाजपाइयों के पेट में दर्द हो रहा है। जब वे उद्योगपतियों का 14.5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर सकते हैं तो हम किसानों का कर्ज क्यों नहीं माफ कर सकते।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version