Featured राजस्थान राजनीति

Rajasthan Election 2023: कांग्रेस ने जारी ही 33 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, गहलोत-पायलट यहां से लड़ेंगे चुनाव

ashok-gehlot-sachin-pilot Rajasthan Election 2023: कांग्रेस ने शनिवार को 200 सदस्यीय राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 33 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है। कांग्रेस की पहली लिस्ट में कई दिग्गजों के नाम शामिल है। इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सचिन पायलट, पार्टी के वरिष्ठ नेता सीपी जोशी का नाम भी शामिल हैं। कांग्रेस ने गहलोत को जहां सरदारपुर विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है, तो वहीं पायलट को उनकी पारंपरिक टोंक विधानसभा सीट से मैदान में होंगे।

इन दिग्गजों को भी मिला टिकट

इसके अलावा पार्टी ने सीपी जोशी को नाथद्वारा, गोविंद डोटासरा को लक्ष्मणगढ़ विधानसभा सीट से और हरीश चौधरी को बायतु सीट से मैदान में उतारा है। जबकि पार्टी ने ओसियां विधानसभा सीट से दिव्या मदेरणा और सादुलपुर विधानसभा सीट से कृष्णा पूनिया को भी उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मनोज मेघवाल, अमित चाचाण, भंवर सिंह भाटी, लालत कुमार यादव, टीकाराम जूली, रीटा चौधरी, इंद्राज सिंह गुर्जर को भी टिकट दिया गया। हालांकि, अभी तक उन नेताओं की सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की गई है, जिनके बारे में कहा जा रहा था कि कई बड़े नेताओं के टिकट कट सकते हैं। ये भी पढ़ें..Naval Museum: लखनऊ में बनेगा देश का पहला शौर्य संग्रहालय, CM योगी ने रखी आधारशिला Congress releases first list

25 नवंबर को होंगे चुनाव

गौरतलब है कि 200 सदस्यीय राजस्थान विधानसभा के लिए मतदान 25 नवंबर को होना है और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। कांग्रेस राजस्थान में लगातार दूसरे कार्यकाल पर नजर गड़ाए हुए है और उसने रेगिस्तानी राज्य में कई जन-समर्थक योजनाएं शुरू की हैं। हालांकि कांग्रेस की पहली लिस्ट में प्रत्याशियों के चयन में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)