Rajasthan Election Result 2023, जयपुरः राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती रविवार को 33 जिला मुख्यालयों के 36 केंद्रों पर चल रही है। रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है जबकि कांग्रेस दूसरे नंबर पर चल रही है। वहीं जयपुर की 19 विधानसभा सीटों में से 12 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है और बाकी 7 सीटों पर कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है।
देखें कहां से कौन चल रहा आगे
जयपुर की सिविल लाइंस सीट से बीजेपी प्रत्याशी गोपाल शर्मा 6 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं। आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के रफीक खान 20 हजार 800 वोटों से आगे चल रहे हैं। मालवीय नगर से कालीचरण सराफ 9 हजार 23 वोटों से आगे चल रहे हैं। सांगानेर में बीजेपी प्रत्याशी भजनलाल शर्मा करीब 4 हजार 400 वोटों से आगे चल रहे हैं। झोटवाड़ा में कांग्रेस के अभिषेक चौधरी 940 वोटों से आगे चल रहे हैं। हवामहल में कांग्रेस प्रत्याशी आरआर तिवारी करीब 12 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।
ये भी पढ़ें..Chhattisgarh Assembly Election Results 2023: BJP को भारी बढ़त, भूपेश बघेल समेत कई दिग्गज पिछड़े
विद्याधर नगर से बीजेपी प्रत्याशी दीया कुमारी आगे चल रही हैं और कांग्रेस के सीताराम अग्रवाल पीछे चल रहे हैं। किशनपोल विधानसभा से अमीन कागजी आगे चल रहे हैं। कोटपूतली से बीजेपी के हंसराज पटेल, विराटनगर से कुलदीप, दूदू से प्रेमचंद बैरवा, आमेर से सतीश पूनिया, जमवारामगढ़ से महेंद्र पाल मीणा, किशनपोल से चंद्रमनोहर बटवाड़ा, बगरू से कैलाश वर्मा, चाकसू से रामअवतार बैरवा और शाहपुरा से कांग्रेस आगे चल रही है। मनीष, चौमू से कांग्रेस की शिखा मील, फुलेरा से कांग्रेस के विद्याधर सिंह और बस्सी से कांग्रेस के लक्ष्मण मीना।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)