Home दिल्ली तीन राज्यों में निर्णायक बढ़त से उत्साहित BJP कार्यकर्ता, ढोल नगाड़े की...

तीन राज्यों में निर्णायक बढ़त से उत्साहित BJP कार्यकर्ता, ढोल नगाड़े की थाप पर थिरके

विधासनसभा चुनाव नतीजे 2023

Assembly Election Results 2023: मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा के चुनाव में रविवार को चल रहे मतगणना में भाजपा के निर्णायक बढ़त पर काशी में पार्टी के कार्यकर्ता उत्साहित है। आतिशबाजी के बीच ढोल-नगाड़े की थाप पर थिरक विजय का जश्न मनाने के साथ कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तस्वीर को प्रतीक रूप से मिष्ठान खिलाने के बाद साथियों को भी खिला रहे हैं।

नई सड़क कोदईचौकी के समीप भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल के नेतृत्व में जुटे कार्यकर्ताओं ने तीनों राज्यों में पार्टी की बढ़त पर आतिशबाजी के बीच ढोल नगाड़े की थाप पर थिरकने के साथ राहगीरों में मिष्ठान्न वितरित कर विजय का उत्सव मनाया। इस दौरान अनूप जायसवाल ने कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा की आंधी चल रही है। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा की बहुमत से सरकार बनने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लोगों का विश्वास बढ़ रहा है। जश्न मनाने में शोभनाथ मौर्या, धीरेन्द्र शर्मा,ओमप्रकाश यादव बाबू,आदित्य गोयनका,मनीष चौरसिया,मंगलेश जायसवाल,शेखर जायसवाल,प्रदीप जायसवाल,पूजा गुप्ता, लक्ष्मी जायसवाल,पवन चौरसिया,टिंटू अग्रवाल आदि शामिल रहे।

राजस्थान विधानसभा चुनाव नतीजे

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती रविवार को 33 जिला मुख्यालयों के 36 केंद्रों पर चल रही है। रुझानों के मुताबिक बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है जबकि कांग्रेस दूसरे नंबर पर चल रही है। वहीं जयपुर की 19 विधानसभा सीटों में से 12 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है और बाकी 7 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है।

जयपुर की सिविल लाइंस सीट से बीजेपी प्रत्याशी गोपाल शर्मा 6 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं। आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के रफीक खान 20 हजार 800 वोटों से आगे चल रहे हैं। -मालवीय नगर से कालीचरण सराफ 9 हजार 23 वोटों से आगे चल रहे हैं। सांगानेर में बीजेपी प्रत्याशी भजनलाल शर्मा करीब 4 हजार 400 वोटों से आगे चल रहे हैं। झोटवाड़ा में कांग्रेस के अभिषेक चौधरी 940 वोटों से आगे चल रहे हैं। हवामहल में कांग्रेस प्रत्याशी आरआर तिवारी करीब 12 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव नतीजे

शुरुआती तीन राउंड की गिनती में मिली भारी बढ़त ने मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी को बड़ी खुशी का मौका दे दिया है। यहां भाजपा मुख्यालय में जश्न शुरू हो गया है, जबकि कई दौर की गिनती अभी भी बाकी है। राज्य इकाई प्रमुख वी.डी. शर्मा और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, जो एमपी के सह-प्रभारी थे, सहित वरिष्ठ भाजपा नेता यहां भाजपा मुख्यालय पहुंचे।

निवर्तमान मुख्यमंत्री, शिवराज सिंह चौहान और अन्य शीर्ष भाजपा नेताओं ने विश्वास जताया कि पार्टी मध्य प्रदेश में सत्ता बरकरार रखेगी। प्रेस से बात करते हुए सीएम चौहान ने कहा था, ”मप्र के मन में मोदी हैं और मप्र के मन में मप्र” सच साबित हुआ। गौरतलब है कि बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव इस नारे के साथ लड़ा था – ‘एमपी के मन में मोदी-मोदी के मन में एमपी’।

रुझान देखकर लोग बीजेपी मुख्यालय की ओर रुख कर रहे हैं। शुरुआत में बीजेपी मुख्यालय वीरान नजर आ रहा था, लेकिन जैसे-जैसे रुझान बदलते गए, माहौल ढोल-नगाड़ों, नाच-गाने और नारेबाजी के साथ जश्न के माहौल में बदल गया। वहीं दूसरी ओर एमपी कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह और विवेक तन्खा के साथ वॉर रूम में बैठे हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं। जैसे-जैसे बीजेपी की बढ़त बढ़ती जा रही है, कांग्रेस कार्यकर्ता निराश होते जा रहे हैं।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव नतीजे

छत्तीसगढ़ में मतगणना के शुरुआती घंटों में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। रुझानों में बीजेपी को भारी बढ़त मिलती दिख रही है। फिलहाल 90 सीटों में से बीजेपी 55 सीटों पर और कांग्रेस 32 सीटों पर आगे चल रही है। अन्य 2 सीटों पर आगे चल रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मोहम्मद अकबर समेत कईमंत्री पीछे चल रहे हैं।

छत्तीसगढ़ में शुरुआती रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर के बीच बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, ”छत्तीसगढ़ की जनता बीजेपी को अपना आशीर्वाद देने वाली है। पूरे राज्य का दौरा करने के बाद हमने एक विश्वास बनाया है और उस पर भरोसा किया है। मैं इस आधार पर कह सकता हूं कि बीजेपी पूर्ण बहुमत वाली सरकार को अपना आशीर्वाद देने जा रही है।’

कोरबा सीट से प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के सामने खड़े बीजेपी नेता लखन लाल देवांगन 8वें राउंड की गिनती के बाद 12960 वोटों से आगे चल रहे हैं। जब हमने बीजेपी प्रत्याशी देवांगन से बात की तो उन्होंने कहा कि जो नतीजे आ रहे हैं वो अप्रत्याशित नहीं हैं। क्षेत्र की जनता बदलाव चाहती थी। कांग्रेस के भ्रष्टाचार से तंग आ चुके थे। लोगों ने मोदी की गारंटी पर भरोसा कर वोट किया है। लखन ने कहा कि हम आखिरी राउंड तक बढ़त में रहेंगे और रिकार्ड मतों से चुनाव जीतेंगे। लगातार हो रही बढ़त से बीजेपी कार्यकर्ताओं में बेहद खुशी का माहौल है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version