Rajasthan Election 2023, जयपुर: राजस्थान में चुनावी घमासान अपने अंतिम चरण में है। राज्य में नई सरकार चुनने के लिए मतदान में सिर्फ 4 दिन बचे हैं। ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी समेत सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार कर रही हैं। इसके चलते राजस्थान बीजेपी के सभी प्रमुख नेता अपने-अपने प्रभाव वाले इलाकों में डेरा डाले हुए हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं की तूफानी रैलियों ने विपक्ष की नींद उड़ा दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (सोमवार) पाली और बीकानेर में मतदाताओं से मुलाकात करेंगे।
ये रहा पूरा शेड्यूल
बीजेपी के चैनल पर जारी कार्यक्रम के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी आज दोपहर 12 बजे जाडन (पाली) और दोपहर 3:30 बजे पीलीबंगा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह शाम 5.30 बजे बीकानेर में बीजेपी के रोड शो में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी राजस्थान में चुनाव प्रचार करेंगे। नड्डा दोपहर 1 बजे श्री राम वाटिका नाथद्वारा रोड, कांकरोली (राजसमंद) में विजय संकल्प सभा और शाम 4:05 बजे उदयपुर शहर में विजय संकल्प रोड शो में भाग लेंगे।
ये भी पढ़ें..Telangana Elections 2023: चुनाव से पहले पुलिस का एक्शन, करोड़ों की नगदी व सोना जब्त
सीएम योगी चार विधानसभा सीटों पर करेंगे प्रचार
वहीं, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी आज राजस्थान में धुआंधार प्रचार करेंगे। सीएम योगी राजस्थान की चार विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार करेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी सीएम सुबह 11 बजे जयपुर के आमेर और दोपहर 12 बजे दौसा के लालसोट में सभा करेंगे। इसके बाद वह दोपहर 3 बजे अलवर की रामगढ़ विधानसभा और दोपहर 3 बजे भरतपुर सीकरी में जनसभाएं करेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)