Rajasthan: चुनावी रण में आज उतरेंगे बीजेपी-कांग्रेस के दिग्गज, PM मोदी भरतपुर में तो मायावती दौसा में करेंगी जनसभा

212

Rajasthan-Election-2023-Modi-Kharge

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में अपने चुनावी दौरे के तहत पीएम मोदी आज भरतपुर के कॉलेज ग्राउंड में एक जनसभा करेंगे। सुबह 11 बजे भरतपुर के कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह दोपहर 1 बजे नागौर जिले के खींवसर में तेजाजी मंदिर में दर्शन करेंगे और फिर दोपहर 2 बजे नागौर कॉलेज ग्राउंड में चुनावी आमसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने नागौर दौरे के दौरान खरनाल में तेजाजी महाराज के दर्शन करेंगे।

खड़गे और नड्डा भी करेंगे जनसभा

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज दोपहर 12 बजे भरतपुर जिले के वैर में बैठक करेंगे। उनके साथ सीएम अशोक गहलोत भी रहेंगे। वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज जोधपुर दौरे पर रहेंगे। सुबह 10.30 बजे नड्डा जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। सुबह 11.30 बजे पीपाड़ सिटी में बिलाड़ा व भोपालगढ़ विधानसभा की संयुक्त आमसभा होगी। दोपहर 12.40 बजे औसियां में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2.50 बजे जैसलमेर के हनुमान चौराहे पर आमसभा को संबोधित करेंगे। शाम 5.15 बजे जोधपुर के एक होटल में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की बैठक होगी।

ये भी पढ़ें..Chhath Puja: छठ पूजा की व्यवस्था को लेकर BJP ने दिल्ली और पंजाब सरकार पर उठाए सवाल

दौसा में मायावती करेंगी जनसभा

बसपा प्रमुख मायावती की आज दौसा में जनसभा है। बांदीकुई में बसपा प्रत्याशी कांग्रेस-बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। मायावती के आने से बसपा के पक्ष में माहौल बन सकता है। बसपा सुप्रीमो मायावती शनिवार दोपहर करीब एक बजे बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र में बसपा प्रत्याशी भवानी सिंह मल के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगी। कार्यक्रम को लेकर बसपा कार्यकर्ताओं व प्रत्याशियों ने सभा स्थल का जायजा लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)