राजस्थान राजनीति

Rajasthan Election: भाजपा का संकल्प-पत्र जारी, KG से PG तक फ्री शिक्षा, बेटियों के लिए भी बड़ा ऐलान

rajasthan-election-2023-bjp-release-resolution-letter Rajasthan Election 2023, जयपुरः राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी का 'आपणो आगिरि राजस्थान' संकल्प पत्र 2023 जारी किया गया। गुरुवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यहां संकल्प पत्र जारी किया और राज्य की जनता को खुश करने वाली कई योजनाओं को पूरा करने की प्रतिबद्धता जताई। भाजपा ने गरीब परिवारों की छात्राओं को पीजी तक मुफ्त शिक्षा और 12वीं पास मेधावी छात्राओं को मुफ्त स्कूटी देने के साथ ही 2.5 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया है। बीजेपी के इस संकल्प पत्र को कांग्रेस की गारंटी का जवाब माना जा रहा है।

भाजपा ने किए कई वादे

बीजेपी के 'आपणो अग्रणी राजस्थान' संकल्प पत्र 2023 में राज्य के सभी गरीब परिवारों की छात्राओं को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा, 12वीं पास मेधावी छात्राओं को मुफ्त स्कूटी, पेपर लीक से मुक्ति, मध्याह्न भोजन, खनन, जल जीवन और पीएम आवास योजना। घोटालों की जांच के लिए एसआईटी का गठन, ढाई लाख नौकरियां, हर जिले में महिला थाना और हर थाने में महिला डेस्क, एंटी रोमियो स्क्वाड की स्थापना, 40 हजार करोड़ रुपये का भामाशाह हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन, पंद्रह हजार डॉक्टर और बीस हजार पैरामेडिकल स्टाफ। नई नियुक्तियाँ, लाडो प्रोत्साहन योजना, बालिका के जन्म पर 2 लाख रुपये के बचत बांड से वित्तीय सहायता। ये भी पढ़ें..Bihar Poster War: भाजपा को मिला ‘यादव’ का सपोर्ट! पटना में लगे पोस्टर, इस नेता को बताया भावी सीएम इसके अलावा पर्यटन कौशल कोष बनाकर लखपति दीदी योजना के तहत 6 लाख से अधिक ग्रामीण महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण, पीएम उज्ज्वला योजना के तहत सभी महिलाओं को 450 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी, आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को वर्दी आदि के लिए 1200 रुपये की वार्षिक सहायता दी जाएगी। 5 लाख युवाओं को रोजगार या स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण, राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, मानगढ़ धाम को आईआईटी और एम्स की तर्ज पर उच्च श्रेणी में विकसित कर भव्य जनजातीय गंतव्य के रूप में विकसित करना और 100 रुपए किलो गेहूं खरीदने का वादा 2700 प्रति क्विंटल कर दी गई।

नड्डा ने कांग्रेस पर जमकर बोला हमला

इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष नड्डा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राजस्थान में हर साल पेपर लीक होते हैं। कांग्रेस ने युवाओं को धोखा दिया है। कांग्रेस ने विधवा पेंशन में घोटाला किया था। प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार हो रहे थे। राजस्थान में किसानों के साथ तिरस्कारपूर्ण व्यवहार किया गया। अब हम राजस्थान को मुख्य धारा में शामिल करेंगे।' केंद्र सरकार ने राजस्थान के लिए बहुत कुछ किया है। हम डबल इंजन की सरकार चाहते हैं। घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि पार्टी ने आपणो राजस्थान अभियान सुगशन आपका संकल्प हमारा कार्यक्रम शुरू किया है। एलईडी रथ यात्रा, घर-घर जनसंपर्क, ईमेल, व्हाट्सएप, मिस कॉल, वेबसाइट के माध्यम से सुझाव आमंत्रित किये गये। लगभग एक करोड़ नागरिकों से सुझाव प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा व्यापारियों और पेशेवरों से भी चर्चा की गई। सभी समूहों के साथ विशेष बैठकें की गईं। उनसे अच्छे सुझाव मिले। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि संकल्प पत्र बीजेपी का नहीं बल्कि जनता का संकल्प पत्र है। भाजपा दिव्य एवं प्रगतिशील राजस्थान का निर्माण करेगी। युवाओं के सपनों को उड़ान देने के लिए संकल्प पत्र तैयार किया गया है। जोशी ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा दी गई गारंटी फेल हो गई है।

इन नेताओं ने तैयार किया संकल्प पत्र

इससे पहले गुरुवार को जेपी नड्डा एक दिवसीय प्रवास पर सुबह जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। जहां बीजेपी प्रदेश पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। भाजपा का संकल्प पत्र तैयार करने के लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, सह संयोजक राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, किरोड़ी लाल मीना, राष्ट्रीय मंत्री एवं पूर्व विधायक अलका सिंह गुर्जर, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया, प्रभुलाल सैनी और राखी। राठौड़ ने करीब डेढ़ महीने तक लगातार अलग-अलग बैठकों के जरिए आम जनता से सुझाव लिए थे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)