Home फीचर्ड राजस्थान में CM पर सस्पेंस बरकरार, विधायक दल की बैठक से पहले...

राजस्थान में CM पर सस्पेंस बरकरार, विधायक दल की बैठक से पहले वसुंधरा से मिले कई MLA

MLAs-met-Vasundhara-Raje

जयपुरः भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा अभी तक राजस्थान के नए मुख्यमंत्री (Rajasthan CM) पर निर्णय नहीं लिए जाने के कारण, विधायक दल की बैठक से पहले यहां राज्य पार्टी मुख्यालय सप्ताहांत में वीरान रहा। शनिवार शाम को पार्टी कार्यालय में चंद कार्यकर्ता ही मौजूद थे। उन्होंने कहा कि सोमवार को कुछ ‘विस्फोटक खबर’ आ सकती है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान तीनों राज्यों में शुक्रवार को पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी गई थी। राजस्थान की जिम्मेदारी केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और राज्यसभा सांसद सरोज पांडे को दी गई है। सूत्रों की माने तो आज विधायक दल की बैठक के अब 12 दिसंबर को सीएम का ऐलान किया जाएगा।

वसुंधरा राजे के आवास पर बढ़ी सियासी गहमागहमी

बता दें कि राजस्थान में विधायक दल की बैठक से पहले  वसुंधरा राजे के आवास पर सियासी गहमागहमी बढ़ी गई। इस बीच पार्टी की वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे रविवार सुबह दिल्ली से जयपुर पहुंचीं और दोपहर में बीजेपी के 13 विधायक और कुछ पूर्व पदाधिकारी उनके आवास 13, सिविल लाइंस पर उनसे मिलने पहुंचे।

ये भी पढ़ें..MP में शिवराज की होगी वापसी या कोई नया चेहरा? विधायक दल की बैठक में आज होगा तय 

विधायक दल की बैठक से पहले नवनिर्वाचित विधायकों का पूर्व CM वसुंधरा राजे से मुलाकात को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी और राजपाल सिंह शेखावत और पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल भी विधायकों के साथ उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे।

राष्ट्रपति के कार्यक्रम फंसे पर्यवेक्षक

पार्टी सूत्रों ने बताया, सोमवार को होने वाली विधायक दल की बैठक भी टलने की संभावना है। इसकी वजह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का लखनऊ दौरा माना जा रहा है। राजस्थान के पर्यवेक्षक बनाये गये रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से सांसद हैं और राष्ट्रपति के कार्यक्रम के दौरान उनकी मौजूदगी जरूरी है।

वहीं, विधायकों को विधायक दल की बैठक के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है। पार्टी पदाधिकारी भी आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कह रहे हैं। विधायक दल की बैठक मंगलवार या बुधवार तक टल सकती है। पार्टी अध्यक्ष जे।पी।नड्डा ने शनिवार रात विधायकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की और उनसे विकास भारत संकल्प यात्रा और भारतीय जनता पार्टी के आगामी कार्यक्रमों के बारे में वार्ता की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version