Featured राजस्थान राजनीति

राजस्थान में दो साल बाद होंगे छात्रसंघ चुनाव, सीएम अशोक गहलोत ने दी हरी झंडी


जयपुरः राजस्थान में दो साल बाद फिर से छात्रसंघ चुनाव होंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने छात्र संघ चुनाव कराने को लेकर हरी झंडी दे दी है। कोरोना काल की वजह से दो साल से कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव नहीं हो रहे थे, लेकिन अब सीएम गहलोत की ओर से मिली अनुमति के बाद कॉलेजों में एक बार फिर राजनीति का अखाड़ा शुरू हो सकेगा।

ये भी पढ़ें..‘भाभी जी घर पर हैं’ के इस फेमस एक्टर का निधन, टीवी जगत में शोक की लहर

मुख्यमंत्री गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि आज के विद्यार्थी ही देश का भविष्य हैं। विद्यार्थी संगठनों की मांग को देखते हुए और विद्यार्थियों में लोकतांत्रिक प्रक्रिया की समझ बढ़ाने के लिए विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव करवाने के लिए विभाग को निर्देश दिए गए हैं। सभी विद्यार्थी संगठन संबंधित कॉलेज और यूनिवर्सिटी की गाइडलाइंस की पालना करते हुए उत्साह से चुनावों में भाग लें। गहलोत ने छात्र संघ चुनाव में भाग लेने वाले सभी छात्र नेताओं को शुभकामनाएं दी।

प्रदेश में कोरोना काल के चलते पिछले दो साल से छात्र संघ चुनाव नहीं हो पा रहे थे, लेकिन अब कोरोना संक्रमण कम होने और सब कुछ सामान्य होने के बाद से छात्र संघ चुनाव कराने की मांग तेज हो रही थी। हाल ही में राजस्थान यूनिवर्सिटी में एनएसयूआई और एबीवीपी ने छात्र संघ चुनाव को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया था। प्रदेश भर में छात्र संघ चुनाव को लेकर उठ रही मांग के बीच सरकार ने चुनाव कराने को लेकर हरी झंडी दी है।

राजस्थान यूनिवर्सिटी में 30 हजार वोटर

राजस्थान में विश्वविद्यालयों के एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार छात्रसंघ चुनाव अगस्त-सितंबर में कराए जा सकते हैं। हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा जुलाई के आखिरी सप्ताह में संभव है। राज्य सरकार की हरी झंडी मिलने के बाद कॉलेजों में चुनाव का रास्ता खुल गया है। कोरोना के कारण प्रदेश में दो साल से चुनाव नहीं हो सके थे। जयपुर, जोधपुर सहित अन्य विश्वविद्यालयों में लाखों छात्र चुनावों से जुड़ते हैं। राजस्थान यूनिवर्सिटी में ही करीब 30 हजार वोटर हैं।

छात्रसंघ चुनाव आमतौर पर अगस्त के आखिरी सप्ताह तक होते हैं। लेकिन, इस बार सीबीएसई 12वीं बोर्ड के नतीजों में देरी ने छात्र नेताओं की चिंता बढ़ा दी थी। शुक्रवार को सीबीएसई 12वीं बोर्ड के परिणाम आने के साथ ही चुनावों की घोषणा हो गई। यूनिवर्सिटी के संघटक कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। सीबीएसई 12वीं बोर्ड के नतीजे आने के बाद अब एडमिशन प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। प्रक्रिया पूरी होने में 20 दिन और लगेंगे। इसके बाद प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र जारी होंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)