Featured राजस्थान

CM बनते ही एक्शन में भजनलाल, पेपर लीक मामले में उठाया बड़ा कदम

जयपुरः राजस्थान की कमान संभालते ही नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) एक्शन मोड में आ गए हैं। सीएम भजनलाल शर्मा ने अपराधियों से निपटने के लिए मास्टर 'प्लान' तैयार किया है। जो राजस्थान में गैंगस्टरों और अपराधियों पर लगाम लगाएगा। अगर ये एक्शन प्लान यदि काम करता है तो वो दिन दूर नहीं जब कानून के हाथ बदमाशों तक पहुंच जाएंगे। दरअसल राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नकल माफियाओं पर लगाम कसने के लिए विशेष टास्क फोर्स के गठन का ऐलान किया है। इसके साथ ही पुराने पेपर लीक मामले की जांच के लिए SIT के बनाने की बात कही है। जो राजस्थान में गैंगस्टरों और अपराधियों पर लगाम लगाएगा। पिछले दिनों जयपुर में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड काफी चर्चा में रहा था। इस हत्याकांड में गैंगस्टर रोहित गोदारा की भूमिका सामने आई है। राजस्थान में गैंगस्टरों के बढ़ते आतंक को देखते हुए सीएम भजनलाल ने अपना पहला बड़ा फैसला लिया। अगर ये एक्शन प्लान काम करता है जल्द ही कानून के हाथ बदमाशों तक पहुंच जाएंगे। ये भी पढ़ें..Telangana: भाजपा अकेले लड़ेगी लोकसभा चुनाव, किसी भी पार्टी के साथ नहीं करेगी गठबंधन

अपराधियों के घरों पर बुलडोजर चलाने के दिए संकेत

बता दें कि शुक्रवार को सीएमओ में अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा, युवाओं का भविष्य दांव पर लगाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि भविष्य में पेपर लीक न हो। आरोपियों को सजा दिलायी जायेगी। उन्होंने कहा, किसी भी तरह का अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राज्य में संगठित अपराध को खत्म करने के लिए एंटी गैंगस्टर्स टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश सरकार की तर्ज पर अपराधियों के घरों पर बुलडोजर चलाने का भी संकेत दिया है।

भ्रष्टाचार को खत्म करना भी हमारी प्राथमिकता

भजनलाल ने कहा, हम अपने घोषणा पत्र के आधार पर काम करेंगे। हम जनता की समस्याओं का समाधान करेंगे और अंतिम व्यक्ति को समर्थन देने का काम करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के लिए जिस तरह का काम किया है, वैसा ही हम भी करेंगे। हमारी सरकार महिलाओं और लड़कियों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेगी। महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराना प्राथमिकता होगी। कानून-व्यवस्था में सुधार और भ्रष्टाचार को खत्म करना भी सरकार की प्राथमिकता होगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)