राजस्थान राजनीति

सीएम गहलोत का मोदी सरकार पर हमला, कहा- केंद्र की सत्ता में बैठे लोगों को आलोचना पसंद नहीं

cm-ashok-gahlot जयपुरः राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि देश में संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। केंद्र में सत्ता में रहने वालों को आलोचना पसंद नहीं है। वे विपक्ष को खत्म करना चाहते हैं। विरोध है तो ही उपकार है। लोकतंत्र में विपक्ष ही नहीं तो सरकार की क्या औकात। सरकार का मतलब तब है जब उसमें विपक्ष की आलोचना सुनने की क्षमता हो। गहलोत बुधवार को झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में शांति एवं अहिंसा विभाग के गांधी दर्शन सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

सीएम गहलोत का केंद्र सरकार पर हमला

गहलोत ने कहा कि देश में लोकतंत्र का क्या हाल है, देश किस दिशा में जाएगा कोई नहीं कह सकता. धर्म और जाति के नाम पर चुनाव जीतना बहुत आसान है। गहलोत ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस ने अन्ना हजारे, बाबा रामदेव और अरविंद केजरीवाल को प्रोजेक्ट कर यूपीए सरकार के खिलाफ माहौल बनाया। 2जी स्पेक्ट्रम, कोलगेट का मुद्दा उठाकर यूपीए सरकार को बदनाम किया। आज कोई उनका नाम तक नहीं लेता। आज कोई उसकी बात नहीं करता, कोई जेल गया क्या? लोकपाल को लेकर खूब हंगामा हुआ। आज देश में लोकपाल की कोई चर्चा नहीं है। ये भी पढ़ें..Mann Ki Baat: पीएम मोदी इस महीने 18 जून को करेंगे मन की बात, सामने आई ये बड़ी वजह

सीएम गहलोत ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना 

सीएम गहलोत (Ashok Gehlot) ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आलोचकों को देशद्रोही बताया जा रहा है। मैं कहता हूं कि मुझे अच्छा लगता है जब मेरी और मेरी सरकार की आलोचना होती है। हो सकता है इसमें कुछ ऐसे तथ्य हों जिससे अगर सरकार में सुधार होता है तो सरकार जनता का भला कर सकती है। अगर मुझे आलोचना पसंद नहीं है, तो सच्चाई कैसे सामने आएगी? उन्होंने ट्विटर के संस्थापक के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र सरकार पर जो आरोप लग रहे हैं वह गंभीर मामला है। यह स्थिति ठीक नहीं है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)