प्रदेश Featured राजस्थान

बोलेरो और ट्रेलर में भीषण भिड़ंत, एक साथ तीन बहनों का उजड़ा सुहाग, दूल्हे के साथ ससुराल जा रहे 3 जीजा

चूरूः राजस्थान के चूरू (churu road accident) जिले में शुक्रवार देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि चार लोग हालत गम्भीर बनी हुई है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में तीन बहनों का सुहाग उजड़ गया। यह हादसा सरदारशहर के रतनगढ़ रोड पर स्थित राणासर गांव के पास उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार बोलेरो और ट्रेलर की भिड़ंत हो गए। हादसा (churu road accident) इतना जबरदस्त था कि बोलेरो सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। वहीं मौके पर मौजूद राहगीरों ने बोलेरो में सवार सभी लोगों को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद 2 को बीकानेर रेफर कर दिया।

ये भी पढ़ें..मुरैना विमान हादसा: CM शिवराज ने राहत और बचाव अभियान में IAF की मदद के दिए निर्देश

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी पहुंचाया। घटना के बार में एएसआई हिम्मत सिंह ने बताया कि राणासर गांव से बोलेरो में सवार होकर राणासर निवासी लालचंद- हरिराम अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ शादी की रस्मे निभाने जीवनदेसर गांव जा रहे थे। इस दोनों भाईयों की गुरुवार को शादी हुई थी। ये सभी शादी के बाद की रस्में निभाने जीवनदेसर जा रहे थे। तभी सामने से आ रहे ट्रेलर भिड़ंत हो गई।

एक साथ तीन बहनों का उजड़ा सुहाग

इस हादसे में तीन बहनों का सुहाग एक झटके में उजड़ गया। दरअसल हादसे में दूल्हों के चचरे भाई गिरधारीलाल जाट और दूल्हों के तीन जीजा ताराचंद, रूघाराम और सीताराम की मौत हो गई। मृतक रूघाराम और सीताराम दोनों सगे भाई थे। सीताराम के 2 बेटे और एक बेटी है, जबकि रूघाराम के कोई संतान नहीं है । इसके अलावा बोलेरो में सवार दोनों दूल्हे और चार अन्य रिश्तेदार गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)