Thursday, March 6, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डट्रक-बोलेरो की जोरदार भिड़ंत, दो बिजनेसमैन दोस्तों की दर्दनाक मौत, शवों को...

ट्रक-बोलेरो की जोरदार भिड़ंत, दो बिजनेसमैन दोस्तों की दर्दनाक मौत, शवों को निकालने में लगे 3 घंटे

churu-road-accident

चूरुः दिल्ली से राजस्थान के चूरु आ रहे दो दोस्तों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी। यह हादसा ट्रक-बोलेरो की भिड़ंत से हुआ है। दोनों दोस्त बिजनेसमैन थे। हादसे के बाद गाड़ी का आगे का हिस्सा पूरी तरह पिचक गया और शवों को निकालने में 3 घंटे लग गए। वहीं बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। ट्रक का आगे का हिस्सा बोलेरो को चीरते हुए ड्राइवर की सीट तक पहुंच गया। हादसा चूरू जिले के नैणासर गांव के पास हुआ।

सरदारशहर पुलिस बताया कि चूरू के धीरासर गांव के रामचंद्र बगड़िया (35) पुत्र जैसाराम और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के अंकित गुर्जर (37) नोएडा से आ रहे थे। गुरुवार सुबह करीब साढे छह बजे सरदारशहर-तारानगर रोड पर नैणासर गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने इनकी बोलेरो को टक्कर मार दी। हादसे में बोलेरो सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सरदारशहर और भालेरी थाना पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया। अंदर फंसे दोनों शवों को निकालकर सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया।

ये भी पढ़ें..ट्रक-बोलेरो की जोरदार भिड़ंत, दो बिजनेसमैन दोस्तों की दर्दनाक मौत, शवों को निकालने में लगे 3 घंटे

भालेरी थाना के एएसआई भंवरलाल ने बताया कि इन दोनों के परिवार के सदस्यों को हादसे की सूचना दे दी गई है। अभी रामचंद्र के परिवार के सदस्य सरदारशहर हॉस्पिटल में पहुंच चुके हैं। रामचंद्र बगड़िया की नोएडा में कपड़ों की फैक्ट्री है। यह फैक्ट्री अंकित के प्लॉट पर है। रामचंद्र सरदारशहर में जमीनों का काम भी करता था। अंकित का भी टी-शर्ट का काम था। अंकित कई बार रामचंद्र के साथ सरदारशहर आता रहता था। रामचंद्र के दादा के चचेरे भाई की भी आठ दिन पहले मौत हो गई थी। बारह दिन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वह अंकित के साथ रात को साढे ग्यारह बजे नोएडा से गांव के लिए रवाना हुआ था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें