Home फीचर्ड Churu-Bikaner electric train: चूरू-बीकानेर के बीच इलैक्ट्रिक ट्रेन का सफल परीक्षण, अब...

Churu-Bikaner electric train: चूरू-बीकानेर के बीच इलैक्ट्रिक ट्रेन का सफल परीक्षण, अब दिल्ली दूर नहीं

Churu-Bikaner electric train trial

बीकानेरः राजस्थान के बीकानेर रेल मंडल ने सफलता का एक और कदम बढ़ाया है। अब चूरू-बीकानेर सेक्शन इलेक्ट्रिक ट्रेन (Churu-Bikaner electric train) संचालन के लिए तैयार है। रेल विद्युतीकरण पूरा होने के बाद इस खंड पर मालगाड़ी चलाकर ट्रैक पर परीक्षण किया गया। इलेक्ट्रिक इंजन से मालगाड़ी चूरू स्टेशन से बीकानेर स्टेशन तक पहुंची। बीकानेर मंडल के चूरू-सादुलपुर-रेवाड़ी में पहले से ही इलेक्ट्रिक ट्रेन चल रही है। चूरू-बीकानेर सेक्शन में इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन पर ट्रेन शुरू होने के साथ ही बीकानेर-दिल्ली रूट पर इलेक्ट्रिक ट्रेन का संचालन जल्द शुरू हो जाएगा।

विद्युत भार हेतु श्रीडूंगरगढ़ जीएसएस पर राज्य विद्युत प्रसारण निगम द्वारा प्राथमिकता से उच्च क्षमता के ट्रांसफार्मर की स्थापना का कार्य शीघ्रता से किया गया। जिसके बाद रेलवे के बेनीसर स्टेशन पर बने ट्रैक्शन सब स्टेशन को लोड पर डाल दिया गया। विद्युतीकरण कार्यों के गहन निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को इलेक्ट्रिक रेल परिचालन से पहले दूर किया गया। बेनीसार ट्रैक्शन सब-स्टेशन के लोड पर चालू होने के बाद, इस खंड में पहली इलेक्ट्रिक मालगाड़ी का ट्रायल रन सफलतापूर्वक किया गया। वहीं चूरू-बीकानेर सेक्शन में इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन (Churu-Bikaner electric train) पर ट्रेन शुरू होने से बीकानेर-दिल्ली रूट पर इलेक्ट्रिक ट्रेन का संचालन जल्द शुरू हो जाएगा।

ये भी पढ़ें..Shahjahanpur: श्मशान घाट में हिस्ट्रीशीटर की हत्या, हमलावरों ने सीने और सिर में मारी गोली

चूरू से दिल्ली 4 घंटे में पहुंचेंगे

निरीक्षण के बीच बिजली स्टेशन तक इलेक्ट्रिक ट्रेन छोड़ने के लिए चार ट्रैक्शन सब स्टेशन बनाए गए हैं, जिनमें अन्य जिलों में सादुलपुर और रतनगढ़, महेंद्रगढ़ के पास गुढ़ा कैमला में बिजली स्टेशन शामिल हैं और उनकी निरीक्षण रिपोर्ट ठीक है। श्रीडूंगरगढ़-बीकानेर के बीच बेनीसर ट्रैक्शन बस स्टेशन का काम जल्द से जल्द पूरा करने के लिए रेलवे पावर लाइन के अधिकारी जुटे हुए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि अगले 15 दिनों में दोनों कर्मी एक साथ अपना निरीक्षण करायेंगे। बता दें कि ऑर्डर-रेवाड़ी के बीच चार एसएस पर 25 किलोवाट ट्रैक के सभी स्टेशन बन गए हैं, जेई इलेक्ट्रिक स्टॉक लिस्ट से बिजली शुरू हो जाएगी। प्रत्येक ट्रैक सब-स्टेशन के निर्माण पर करीब 15 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version