Rajasthan: कोटपूतलीः कोटपूतली के कीरतपुरा के बडियाली की ढाणी में 700 फीट गहरे बोरवेल में गिरी तीन साल की चेतना को 9 दिन बाद भी बाहर नहीं निकाला जा सका है। चेतना 23 दिसंबर को खेलते समय बोरवेल में गिरी थी और 150 फीट की गहराई पर फंस गई थी। रेस्क्यू टीम ने उसे देशी जुगाड़ से 30 फीट ऊपर खींचने में सफलता हासिल की, लेकिन अभी तक बच्ची को बचाने का प्रयास अधूरा है।
Rajasthan: बच्ची में कोई हलचल नहीं दिखने से चिंता बढ़ी
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कड़ाके की ठंड और 7-8 डिग्री के न्यूनतम तापमान में काम करना चुनौतीपूर्ण हो गया है। रात में ठंड बढ़ने पर ऑपरेशन और मुश्किल हो जाता है। सोमवार देर शाम एसडीआरएफ कमांडेंट राजीव सिसोदिया श्वसन परीक्षण के लिए बोरवेल में उतरे और दीवार के दूसरी तरफ जीवन के लक्षण तलाशने की कोशिश की। इस तकनीक के जरिए जीवित व्यक्ति की सांस से निकलने वाली कार्बन गैस का पता लगाया जाता है। हालांकि चेतना की हालत के बारे में कोई भी अधिकारी स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहा है। 24 दिसंबर की शाम से ही बच्ची में कोई हलचल नहीं देखी गई है। कैमरे की मदद से भी बच्ची की हालत स्पष्ट नहीं हो पा रही है।
यह भी पढ़ेंः-Jaisalmer: जैसलमेर में धरती से अचानक फूटा पानी का फव्वारा ! जानें क्यों हो रही इतनी चर्चा
Rajasthan: अंदर सांस लेने में हो रही दिक्कत
मासूम चेतना तक पहुंचने के लिए एनडीआरएफ के 6 जवानों की तीन टीमें बनाई गई हैं। एक बार में दो जवान 170 फीट गहरे गड्ढे में उतरकर बोरवेल तक सीधी सुरंग खोद रहे हैं। दो जवानों की एक टीम करीब 20-25 मिनट तक अंदर खुदाई कर रही है, फिर उन्हें बाहर निकाला जाता है और दूसरी टीम को नीचे भेजा जाता है। सुरंग बनाने की प्रक्रिया इसी तरह जारी है। जवानों के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है, लेकिन अधिक गहराई पर होने के कारण उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)