Rajasthan: पुलिसकर्मी के पेट में मुक्का मारकर हिरासत से भागा चेन स्नैचर, गिरफ्तार

17
rajasthan-chain-snatcher-who

जयपुर: अशोक नगर थाने की हिरासत से एक चेन स्नैचर के भागने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि रास्ते में चेन स्नैचर शौचालय जाने के बहाने बोलेरो से उतरा और पुलिसकर्मी पर हमला कर भाग गया। जब पुलिसकर्मी उसका पीछा कर रहे थे, तो चेन स्नेचर रेलवे ट्रैक पर गिरकर घायल हो गया, जिससे उसके पैर में चोट आई है। पुलिस ने आरोपी घायल चेन स्नैचर को पकड़ लिया और अस्पताल में उसका उपचार करवाया। वहीं, पुलिस ने आरोपी चेन स्नैचर के खिलाफ पुलिस हिरासत से भागने का प्रयास करने का मामला दर्ज किया है।

चोरी की चेन बरामद

पुलिस ने बताया कि चेन स्नैचिंग मामले में आरोपी मोहम्मद अबरार (22) निवासी कोतवाली सीकर को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में आरोपी मोहम्मद अबरार से मिली जानकारी पर उसके साथी को पकड़ना था साथ ही चोरी की गई चेन को बरामद करना था। जिसके चलते हेड कांस्टेबल रतिराम, कांस्टेबल अनिल कुमार व सुशील कुमार और कांस्टेबल चालक सत्यप्रकाश आरोपी मोहम्मद अबरार को बोलेरो में लेकर रवाना हुए।

शौचे के बहाने गाड़ी से उतरा था आरोपी

जहां पुलिस ने चेन स्नैचर मोहम्मद अबरार द्वारा बताए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार चौमू हाउस सर्किल, सिंधी कैंप, चांदपोल, शास्त्री नगर में अब्दुल कलाम के संभावित ठिकानों की तलाश की। संभावित ठिकानों पर दबिश देने के बावजूद अब्दुल कलाम नहीं मिला। इस पर पुलिस टीम उसे लेकर बाइस गोदाम पुलिया के नीचे ट्रांसपोर्ट रोड पर अब्दुल कलाम के दूसरे ठिकाने पर दबिश देने पहुंची। जहां आरोपी मोहम्मद अबरार ने शौच जाने का बहाना बनाकर पुलिसकर्मियों से बोलेरो रोकने को कहा।

यह भी पढ़ेंः-Waqf Board Bill में संशोधन के खिलाफ बड़े प्रदर्शन की तैयारी, बिल वापस लेने की मांग

हिरासत से भागने में पैर में लगी चोट

इस पर कांस्टेबल अनिल कुमार व सुशील कुमार आरोपी मोहम्मद अबरार को शौच कराने के लिए रेलवे लाइन पर ले गए। इस दौरान आरोपी मोहम्मद अबरार ने कांस्टेबल सुशील कुमार के पेट में घूंसा मारकर जमीन पर गिरा दिया और रेलवे की टूटी हुई बाउंड्रीवाल से होते हुए भोजपुरा कच्ची बस्ती की तरफ रेलवे लाइन की तरफ भाग गया। पुलिस टीम ने उसे पकड़ने के लिए उसका पीछा किया।

पीछा करते समय मोहम्मद अबरार का पैर रेलवे लाइन में फंस गया और वह गिर गया तथा उसके टखने में चोट लग गई। पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया और एसएमएस अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद थाने ले गई, जहां पुलिस टीम ने गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद अबरार के खिलाफ पुलिस हिरासत से भागने का प्रयास करने का मामला दर्ज किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)