Rajasthan Cabinet , जयपुरः राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को दिल्ली दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री बनने के बाद शर्मा का यह पहला दिल्ली दौरा है। उनके साथ उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा भी दिल्ली पहुंचे हैं। प्रदेश के तीनों नेता दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे। साथ ही राजस्थान के संभावित मंत्रिमंडल को लेकर भी चर्चा करेंगे।
सीएम भजनलाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर दिल्ली जाते वक्त विमान में काम करते हुए एक फोटो शेयर की। जिसमें सीएम ने लिखा है कि सजग व सशक्त म्हारौ नयो राजस्थान! ‘आत्मनिर्भर राजस्थान’ के संकल्प की सिद्धि व ‘अंत्योदय’ के प्रण की पूर्णता के लिए मैं निरंतर हर पल – हर क्षण निःस्वार्थ भाव से प्रदेशवासियों की सेवा हेतु पूर्णतः संकल्पित हूं।
मंत्रिमंडल को लेकर होगी चर्चा
बता दें कि राजधानी दिल्ली पहुंचने पर मुख्य आवासीय आयुक्त शुभ्रा सिंह ने हवाई अड्डे पर सीएम भजन लाल शर्मा और डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। सूत्रों की माने तो दिल्ली में राजस्थान के संभावित मंत्रिमंडल को लेकर भी चर्चा हो सकती है, जिसके बाद अगले हफ्ते तक राजस्थान में मंत्रिमंडल गठन की संभावना है। दरअसल भजनलाल अपनी नई कैबिनेट लिस्ट लेकर दिल्ली पहुंचे हैं। बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व की मंजूरी मिलने के बाद वह जयपुर लौटेंगे और फिर नए मंत्रिमंडल की घोषणा करेंगे।
भजनलाल मंत्रिमंडल में हर वर्ग को स्थान दिए जाने की संभावना
गौरतलब है कि भजनलाल शर्मा के मंत्रिमंडल में हर वर्ग को स्थान दिए जाने की संभावना है। देश में चार महीने बाद लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. आम चुनाव के मद्देनजर राजस्थान में बनने वाले मंत्रिमंडल में जातीय संतुलन का पूरा ख्याल रखा जाएगा। ताकि लोकसभा चुनाव के दौरान किसी भी वर्ग को नाराजगी का सामना न करना पड़े।Rajasthan CM: भजनलाल को कश्मीर से बंगाल तक काम करने का मिला इनाम, PM मोदी ने थपथपाई पीठ
हालांकि, पार्टी को क्षेत्रीय संतुलन बनाना काफी मुश्किल साबित हो रहा है, क्योंकि सीएम और दोनों डिप्टी सीएम जयपुर जिले से आते हैं। जबकि राज्य में कुल 50 जिले हैं लेकिन कैबिनेट में अब सिर्फ 27 पद ही बचे है। संभावित मंत्रियों में इन नामों की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है।
संभावित मंत्रियों में ये नाम सबसे आगे
बाबा बालक नाथ
डॉ. किरोड़ी लाल मीणा
सिद्धि कुमारी
पुष्पेंद्र सिंह राणावत
कैलाश वर्मा
दीप्ति किरण माहेश्वरी
संजय शर्मा
श्रीचंद कृपलानी
झाबर सिंह खर्रा
प्रताप सिंह सिंघवी
जोगेश्वर गर्ग
महंत प्रतापपुरी
शैलेश सिंह
जितेंद्र गोठवाल खंडार
शत्रुघ्न गौतम
जवाहर सिंह बेडम
अजय सिंह किलक
भैराराम सियोल
हीरालाल नागर
फूलसिंह मीणा
सुमित गोदारा
मंजू बाघमार
ताराचंद जैन
हंसराज पटेल
जेठानंद व्यास
हेमंत मीणा
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)