राजस्थान करियर

RBSE 5th-8th Results 2022: इस दिन जारी होंगे राजस्थान बोर्ड 5वीं और 8वीं के नतीजे…

जयपुरः राजस्थान बोर्ड (Rajasthan Boards) की 8वीं और 5वीं परीक्षा के परिणाम जल्द जारी हो सकते हैं। बुधवार को मूल्यांकन कॉपी जमा करवाने की अंतिम तिथि थी। राज्य में पांचवीं व आठवीं के 27 लाख 23 हजार छात्रों को परिणामों का इंतजार है। पांचवीं में शत-प्रतिशत परिणाम रहेगा, जबकि आठवीं बोर्ड में इस बार छात्रों को फेल करने का प्रावधान है। इन परीक्षाओं के परिणाम इसी माह जारी किए जा सकते हैं। पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान, बीकानेर एक साथ दोनों परीक्षा परिणाम जारी करेगा।

ये भी पढ़ें..Barabanki news: इस मदरसे में रोज लगते हैं भारत माता की जय के नार || India Public Khabar ||

प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय के पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षा कार्यालय के अधीन इन कक्षाओं का एग्जाम बोर्ड पैटर्न पर हुआ था। परीक्षा के साथ-साथ ही कॉपी जांच का काम पूरा किया गया। अब परिणाम लगभग तैयार हाे गया है, लेकिन कुछ जिलों में परिणाम को अंतिम रूप नहीं देने के कारण इसे रोका गया है। माना जा रहा है कि गुरुवार या शुक्रवार को परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला परीक्षा परिणाम जारी करने के लिए कम्प्यूटर पर पहला बटन दबाएंगे। एक साथ पूरे राज्य का परिणाम घोषित करने की कोशिश के चलते कुछ जिलों में परिणाम तैयार होने के बाद भी घोषित नहीं किया जा रहा है। राज्य में आठवीं बोर्ड के 12 लाख 63 हजार स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी है, जबकि पांचवीं बोर्ड में 14 लाख 60 हजार छात्रों ने परीक्षा दी है।

शिक्षा का अधिकार कानून में दो साल पहले हुए संशोधन के बाद अब आठवीं बोर्ड के छात्रों को कम मार्क्स होने पर फेल करने का प्रावधान है। वहीं, पांचवीं बोर्ड के सभी छात्र पास हो सकते हैं। अगर किसी छात्र ने परीक्षा ही नहीं दी तो उसे रोका जा सकता है। राज्य में आठवीं और पांचवीं कक्षा की 17 मई तक परीक्षाओं का आयोजन हुआ था। गत वर्ष कोरोना की वजह से विद्यार्थियों को क्रमोन्नत किया गया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)