अलवरः राजस्थान में कांग्रेस सरकार द्वारा बिजली का फ्यूल चार्ज बढ़ाने व पेयजल समस्या का निराकरण नहीं करने के विरोध में जिलेभर में भाजपा (BJP) कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। अलवर शहर में मिनी सचिवालय गेट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता के नेतृत्व में किया। वहीं सचिवालय के गेट पर कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए भरी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात रहा। गेट पर ही कार्यकर्ताओं को भाजपा नेताओं ने संबोधित किया।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बिजली का फ्यूल सरचार्ज बढ़ाने और बढ़ती पेयजल समस्या का निराकरण नहीं करने को लेकर भाजपा पार्टी द्वारा उपखंड स्तर पर वह अलवर विधानसभा क्षेत्र में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भाजपा (BJP) के शासनकाल में बिजली का फ्यूल सरचार्ज 18 पैसे प्रति यूनिट हुआ करता था जिसे राज्य सरकार की गहलोत सरकार में बढ़ाकर 60 पैसे प्रति यूनिट कर दिया 2018 में बिजली की प्रति यूनिट 5.55 हुआ करती थी जो आज बढ़कर 11.90 कर दी गई है।
ये भी पढ़ें..Pakistan: इमरान खान की बढ़ रहीं मुश्किलें, उनकी पार्टी के नेता ही छोड़ रहे साथ
घरेलू श्रेणी की बिजली दरों के मामले में राजस्थान देश में चौथे स्थान पर है। इसी प्रकार राज्य में पेयजल की स्थिति भी बदतर है। ग्रामीण इलाकों में भी पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। शहर में भी पानी की समस्या बनी हुई है। आए दिन रोजाना आमजन को मजबूरी में जाम लगाने पद रहे हैं।
केंद्र सरकार द्वारा पेयजल हेतु जल जीवन मिशन में घर-घर योजना चलाई जा रही है। कांग्रेस सरकार केंद्र की जल जीवन मिशन योजना को भी फेल करने का प्रयास कर रही है। इस दौरान दिनेश भार्गव, पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल, पूर्व उप जिला प्रमुख रमन गुलाटी, गोवर्धन सिसोदिया, तरुण जैन, सोहनलाल सुलनिया, जितेंद्र राठौड़, पंडित जले सिंह, सुनील चौधरी, राहुल सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)