Featured राजस्थान

Weather Update: तूफानी बारिश ने मचाया कोहराम, दीवार व पेड़ गिरने से एक दर्जन से ज्यादा घायल

rain-downed-trees बीकानेरः राजस्थान में आई तूफानी बारिश ने राजधानी जयपुर, बीकानेर समेत पूरे प्रदेश में जमकर कोहराम मचाया। जयपुर में मकान की दीवार व कई जगह सड़कों पर पेड़ गिरने से एक दर्जन ज्यादा लोग घायल और एक की मौत हो गई। इतना ही नहीं आंधी-तूफान और तेज बारिश का असर यातायात व्यवस्था पर भी पड़ा है। जबकि बीकानेर में रविवार की दोपहर गर्जना के साथ हुई तेज बारिश से कई जगहों पर पानी जमा हो गया। हवा की गति तेज होने के कारण पानी की फुहारें भी दिशा बदलती रहीं। तेज हवा के कारण पेड़ों की टहनियां इधर-उधर गिर गईं। दुकानों के आगे लगे होल्डिंग, बैनर हवा के झोंके से उखड़ गए। हवा की गति इतनी तेज थी कि बारिश में सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा था। देखते ही देखते झुग्गी-झोपड़ियों और निचले इलाकों में पानी भर गया। स्टेशन रोड के सामने, कोटगेट, महात्मा गांधी रोड, पुरानी गिन्नानी, सूरसागर के आसपास के इलाकों में भारी बारिश के बाद पानी जमा हो गया. बीकानेर में दोपहर करीब 12.15 बजे से बादल उमड़ने लगे और दोपहर करीब 1.30 बजे तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। ये भी पढ़ें..सुक्खू सरकार पर जमकर बरसे पूर्व सीएम जयराम ठाकुर, लगाया यह आरोप पहले ही दौर में इतनी तेज बारिश हुई कि सड़कें सूनी हो गईं। थोड़ी ही देर में ओले गिरने लगे। मई के महीने में हुई इस बारिश से हर कोई हैरान है लेकिन गर्मी से मिली राहत से भी खुश है. बीकानेर शहर के गंगासहार, भिनासर, मोहता सराय, नत्थूसर गेट, जवाहर नगर, अंत्योदय नगर, मुरलीधर व्यास नगर, जयनारायण व्यास नगर, जयपुर रोड, मुक्ता प्रसाद नगर समेत कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)