Saturday, March 22, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजस्थानबीकानेर में दर्दनाक सड़क हादसा, कार पर पलटा ट्रक, 4 भाईयों समेत...

बीकानेर में दर्दनाक सड़क हादसा, कार पर पलटा ट्रक, 4 भाईयों समेत 6 की मौत

Bikaner road accident: राजस्थान के बीकानेर में बुधवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। यह हादसा देशनोक में तब हुआ जब तेज रफ्तार ट्रक वहां से गुजर रही कार पर पलट गया। इस हादसे में कार सवार छह लोगों की मौत हो गई। मृतकों में चार भाई शामिल हैं। सभी लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे। हादसे के बाद पीड़ित करीब आधे घंटे तक ट्रक के नीचे दबे रहे।

हादसे में चार भाइयों की मौत

कार सवार देशनोक में एक समारोह में शामिल होने आए थे। हादसे में नोखा निवासी अशोक (45), मूलचंद (45), पप्पूराम (55), श्याम सुंदर (60), द्वारका प्रसाद (45), करणीराम (50) की मौत हो गई। सभी मृतक एक ही परिवार के हैं। मूलचंद और पप्पूराम सगे भाई थे। श्याम सुंदर और द्वारका प्रसाद भी सगे भाई थे। हादसे के कारण देर रात तक ओवरब्रिज पर जाम लगा रहा।

ये भी पढ़ेंः- Nagpur violence: अब तक 84 गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी होगी कार्रवाई

जेसीबी की मदद से निकाले गए शव

पुलिस के अनुसार यह हादसा करणी मंदिर के पास रेलवे क्रॉसिंग पर बने पुल पर हुआ। नोखा से बीकानेर की ओर आ रहा ट्रक असंतुलित होकर नोखा की ओर जा रही कार पर पलट गया। कार सड़क पर पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। इस कार में छह लोग सवार थे। हादसे के बाद आधे घंटे तक सभी लोग ट्रक के नीचे दबे रहे।

जेसीबी की मदद से ट्रक को उठाकर सभी को बाहर निकाला गया। इनमें से चार घायलों को देशनोक सीएचसी और दो को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर फैलते ही कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें