Bharatpur young Man Killed by Tractorउदयपुरः राजस्थान के भरतपुर में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। यहां बयाना के सदर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में एक युवक की ट्रैक्टर से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। हैवानियत की हद इतनी कि एक बार नहीं, बल्कि युवक को 8 बार ट्रैक्टर से कुचला गया। हालांकि परिजनों ने युवक को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन हैवान ट्रैक्टर वाले के सामने उनकी एक न चली। वो बस तेजी से उसके ऊपर ट्रैक्टर चलाता गया।
इस दिल दहला देने वाली वारदात का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में आरोपी ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या करते हुए साफ नजर आ रहा है। जिसने भी यह वीडियो देखा वह दंग रह गया। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक युवक लेटे हुए शख्स के ऊपर करीब 8 बार ट्रैक्टर चलाता है। उधर बचाने की बजाए मौके पर मौजूद लोग इस पूरी घटना का वीडियो बनाते रहे। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें12 लोग भी घायल हुए हैं।
ये भी पढ़ें..कानपुर में खून चढ़ाने से 14 बच्चे HIV और Hepatitis से संक्रमित! खड़गे ने बताया शर्मनाक
ट्रैक्टर रुकवाने के लिए लेट गया था युवक
मिली जानकारी के मुताबिक भरतपुर जिले के बयाना के सदर थाना इलाके के गांव अड्डा में बहादुर और अतर सिंह गुर्जर पक्ष के बीच काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। करीब चार दिन पहले दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ सदर थाने में मामला दर्ज कराया था, लेकिन बुधवार सुबह उसी विवाद को लेकर एक बार फिर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गये। इसी विवाद में बहादुर पक्ष का एक व्यक्ति ट्रैक्टर लेकर विवादित जमीन पर पहुंच गया। मौके पर अतर सिंह पक्ष के लोग भी पहुंच गये। विवाद बढ़ने पर अतर सिंह पक्ष का युवक निरपत ट्रैक्टर रोकने के लिए जमीन पर लेट गया। लेकिन निर्दयी ट्रैक्टर चालक आरोपी युवक ने निरपत पर ही ट्रैक्टर चढ़ा दिया।
8 बार युवक पर चढ़ाया ट्रैक्टर
इसके बाद आरोपी बार-बार युवक पर ट्रैक्टर चढ़ाता रहा। उसने ऐसा तब तक किया जब तक उसकी मृत्यु नहीं हो गई। इस घटना का पूरा वीडियो सामने आया है, जिसमें आरोपी ट्रैक्टर चालक युवक पर ट्रैक्टर चढ़ाता नजर आ रहा है। साथ ही निरपत के परिवार वाले भी उसे बचाने की पूरी कोशिश करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स बार-बार ट्रैक्टर के सामने आता है और निरपत को खींचने की कोशिश करता है लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाता है।
#Horrific : A young man was crushed to death by a tractor over a land dispute in Rajasthan’s Bharatpur.
Look at the shop of love running in Rajasthan…
Law and order has broken down,
There is no fear among criminals, such incidents are being seen every day in Rajasthan, from… pic.twitter.com/E3NbmEdUsM— 💪🎭..Rai ji..💪🎭 (@Vinod_r108) October 25, 2023
उधर, लड़ाई देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण भी वहां जमा हो गए। लेकिन वे सिर्फ तमाशबीन बनकर नजारा देखते रहे और वीडियो बनाते रहे। हालांकि निरपत सिंह गुर्जर के परिवार वालों ने उसे बचाने की कोशिश की। लेकिन ट्रैक्टर चालक बार-बार निरपत सिंह गुर्जर के ऊपर इतनी तेजी से ट्रैक्टर चला रहा था कि अगर कोई और आगे आता तो वह उसे भी कुचल देता।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)