spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डकुल्फी बनी जान की आफत ! खाने से 70 से ज्यादा लोग...

कुल्फी बनी जान की आफत ! खाने से 70 से ज्यादा लोग बीमार, 7 बच्चों की हालत गंभीर

alwar-children-ill-eating-kulfi

अलवरः जिले के राजगढ़ कस्बे की रैणी पंचायत समिति में दूषित मावे से बनी कुल्फी खाने से 70 से अधिक लोग बीमार हो गए हैं। इनमें बच्चे और बड़े भी  शमिल हैं। जिन्हें उपचार के लिए अलग-अगल अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।खुर्द गांव निवासी ग्रामीण लल्लूराम मीणा व हरिओम मीणा ने बताया कि गुरुवार की शाम एक व्यक्ति गांव में मावा से बनी कुल्फी बेचने आया था। बच्चे और बड़े उससे कुल्फी खा चुके थे।

कुल्फी खाने के करीब 2 घंटे बाद लोगों को उल्टी, दस्त और पेट में दर्द होने लगा। जिन्हें इलाज के लिए राजगढ़ अस्पताल ले जाया गया। इनमें से 11 बच्चों लव, इंदु, रवि, पुलकित और दिव्या को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में राजगढ़ से अलवर रेफर कर दिया गया। इसके अलावा पवन, मयंक, आशाराम, अजय, विष्णु, लव, मनीषा, राहुल, अंशु, प्रकाश, अनुष्का, मयंक, गिलकेश, प्रियांशु,विजय, प्रिया सहित करीब 44 का राजगढ़ चिकित्सालय में उपचार जारी है। कम से कम 10 लोगों को बांदीकुई चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है, जिनमें से दो लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया है। उधर, रैणी चिकित्सालय में 8 लोगों का उपचार जारी है।

ये भी पढ़ें..Sumbul Touqeer Khan के पिता कर रहे दोबारा निकाह, जानें कौन हैं होने वाली दुल्हनियां

कुल्फी वाले की तलाश जुटे लोग

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमेश मीणा अस्पताल में डेरा डाले हुए हैं। उनके निर्देशन में मेडिकल टीम इलाज में जुटी है। सूचना पर डीएसपी हरिराम मीणा, थानाध्यक्ष रामजीलाल मीणा, एएसआई हीरालाल पुलिस टीम सहित अस्पताल पहुंचे और पीड़ित बच्चों के परिजनों से जानकारी ली। कुल्फी बेचने वाला गांव में आइसक्रीम बेचकर चला गया। उसके बाद यह घटना घटी। अब पुलिस और ग्रामीण उसकी तलाश कर रहे हैं।

alwar-children-ill-eating-kulfi

दूषित खाद्य सामग्री गर्मी पहुंचाती है नुकसान

खाद्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सैंपल लेने के लिए कुल्फी वाला व अन्य सामान जरूरी है. समाचार लिखे जाने तक उसका कोई पता नहीं चल सका है। उल्टी और दस्त का प्राथमिक कारण दूषित पदार्थों का सेवन है। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि कुल्फी में दूषित सामग्री की मिलावट की गई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें