Home अन्य करियर Rajasthan: बीएड कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू, काउंसलिंग शेड्यूल जारी

Rajasthan: बीएड कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू, काउंसलिंग शेड्यूल जारी

जयपुरः राजस्थान के 941 बीएड कॉलेजों में एक लाख 7 हजार 480 सीटों पर एडमिशन के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही काउंसलिंग शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। काउसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 17 सितम्बर से किए जा सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन करने और काउंसलिग शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि 27 सितम्बर है। कॉलेज चयन के ऑप्शन के लिए स्टूडेंट्स 29 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें..Bharat Jodo Yatra: ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के लिए आज आराम का दिन, आगे की रणनीति पर होगी चर्चा

पहली काउसंलिंग के बाद मेरिट के आधार पर कॉलेज आवंटन की सूची पांच अक्टूबर को पीटीईटी की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। सफल अभ्यर्थी 6 से 15 अक्टूबर तक एडमिशन फीस के 22 हजार रुपए जमा करवा सकेंगे। सात से 17 अक्टूबर तक अभ्यर्थियों को उनको आवंटित महाविद्यालय में रिपोर्टिंग कर संबंधित मूल दस्तावेजों की जांच करवानी होगी। इससे पहले यदि अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र में कोई गलती रह गई है, तो उसमें सुधार का मौका भी दिया गया था। अभ्यर्थी 13 सितम्बर तक आवेदन पत्र में संशोधन करवा चुके हैं।

कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय ने कॉलेजों में खाली पड़ी सीटों को भरने के लिए छात्रों से 7 से 13सितम्बरके बीच ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। 14 सितम्बर को प्राप्त आवेदन पत्रों का ऑनलाइन सत्यापन किया गया। इसके बाद 16सितम्बरको खाली सीटों पर प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन किया जाएगा. जबकि 23 सितम्बर को मूल दस्तावेजों का सत्यापन और 24सितम्बरको ई मित्र पर शुल्क जमा कराने की आखिरी तिथि होगी। इसके बाद 28 सितम्बर को प्रवेश के लिए विद्यार्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। जबकि 29 सितम्बर को नए प्रवेश लेने वाले छात्रों का वर्ग निर्धारण और विषय आवंटित किया जाएगा। कोविड-19 के मद्देनजर राज्य और केंद्र सरकार की एडवाइजरी के अनुसार अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों की जांच प्रक्रिया सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version