राजस्थान क्राइम

पुलिस का ऑपरेशन ‘क्लीन स्वीप‘, 6 तस्कर गिरफ्तार,भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद

जयपुरः राजस्थान की जयपुर पुलिस ने ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप‘‘ तहत ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ शनिवार को जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने मालवीय नगर,कालवाड,अशोक नगर और चित्रकूट थाना इलाके में ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते अवैध मादक पदार्थों और शराब की तस्करी में लिप्त छह तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पुलिस ने इनके पास से डेढ किलो गांजा, 992 ग्राम भांग,1.13 ग्राम स्मैक सहित भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है। फिलहाल आरोपित तस्करों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में कई अन्य वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है। जयपुर पुलिस की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत अब तक 862 मामले दर्ज कर 1 हजार 95 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें..कृषि कानून के बाद अब CAA वापस लेने की मांग हुई तेज

जयपुर पुलिस का ऑपरेशन क्लीन स्वीप

पुलिस उपायुक्त (अपराध) जयपुर परिस देशमुख ने बताया कि ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’अभियान के तहत सीएसटी टीम ने मालवीय नगर पुलिस की मदद से आरोपित अवैध मादक पदार्थ तस्कर छोटूलाल माली (23) निवासी दत्तवास जिला टोंक हाल झालाना कच्ची बस्ती मालवीय नगर को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर उसके पास डेढ किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है। इसके अलावा कालवाड़ थाना इलाके में आरोपित राघवेन्द्र रावत निवासी पुत्र श्री हनुवत सिंह रावत (21) निवासी सुनारी जिला शिवपुरी मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से 1.13 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक एवं अवैध देशी,अंग्रेजी शराब 387 पव्वे एवं सात किंगफिशर बीयर जब्त की है।

वहीं चित्रकूट थाना इलाके में सीएसटी टीम ने कार्रवाई करते हुए प्रवीण सिंह शेखावत (23) निवासी पल्लू जिला हनुमानगढ़ हाल टैगोर नगर डीसीएम अजमेर रोड और गौतम सिंह (21) निवासी गांव मंडावा जिला झुन्झुनु को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है और अशोक नगर थाना पुलिस की मदद से सीएसटी टीम ने राजेश मोदी(24) निवासी चिडावा जिला झुन्झुनु और फरियाद (21)निवासी आजमगढ़ उतर प्रदेश को गिरफ्तार कर उनके पास से भी अवैध देशी,अंग्रेजी शराब जब्त की है।

करते थे होम डिलेवरी

आरोपित जयपुर शहर में शराब के ठेके बंद हो जाने के पश्चात देर रात्रि तक पर दिये गये मोबाइल नबंरो पर अग्रेजी शराब डिमांड प्राप्त होने पर जयपुर शहर के पॉश इलाकों में होम डिलेवरी के जरिये सप्लाई करते है। इसके अलावा अवैध मादक पदार्थ स्मैक और गांजा तस्कर छोटी-छोटी पुडिया बनाकर बेचा करते है। गिरफ्तार आरोपितों से पुलिस मादक पदार्थ गांजा,स्मैक एवं अवैध शराब के सप्लायर एवं खरीदार के नेटवर्क के संबंध में सख्ती से पूछताछ कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)