Kotputli Borewell: राजस्थान के कोटपुतली में सोमवार को तीन साल की बच्ची बोरवेल में गिर गई। बताया जा रहा है कि बोरवेल के गहराई करीब 700 फीट है, लेकिन बच्ची पिछले 24 घंटे से 150 फीट गहराई में फंसी हुई है। प्रशासन, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें बच्ची को बचाने में जुटी हैं। घटना कोटपुतली के बडियाली की है। बच्ची सोमवार दोपहर खेल रही थी, तभी उसका पैर फिसला और वह बोरवेल में गिर गई। बच्ची का नाम चेतना (chetna) बताया जा रहा है।
Kotputli Borewell: बच्ची की हरकतों पर रखी जा रही नजर
घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दी गई। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बच्ची चेतना को बचाने के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की मदद ली है। बोरवेल में गिरी बच्ची 150 फीट नीचे दिखाई दे रही है। बच्ची को बचाने के लिए रात में भी बचाव अभियान जारी रहेगा। बोरवेल में रस्सी के सहारे कैमरा भी डाला गया है, ताकि बच्ची की हरकतों पर नजर रखी जा सके। वहीं लोग दुआएं बच्ची के लिए दुआ कर रहें हैं।
ये भी पढ़ेंः- Mahakumbh 2025: भीख मांग रही टोली में बैठे ‘सरदार जी’ को देख हर कोई हैरान
Kotputli Borewell: रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
रेस्क्यू टीम में एसडीआरएफ के 15 और एनडीआरएफ के 25 जवान शामिल हैं। साथ ही फायर ब्रिगेड, जेसीबी और नगर परिषद के 25 कर्मचारी घटनास्थल पर तैनात हैं। इसके अलावा कोटपूतली SP,ASP,DSP और तीन थानों के SHO समेत 40 पुलिसकर्मी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। साथ ही सीएमएचओ, बीसीएमएचओ, शिशु रोग विशेषज्ञ और एनेस्थीसिया विभागाध्यक्ष समेत 19 नर्सिंग स्टाफ भी घटनास्थल पर मौजूद हैं।