Rajashan News : जिले में रविवार तड़के यात्रियों से भरी बस में आग लग गई। कुछ ही देर में पूरी बस जलकर राख हो गई। हादसे में यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि, हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
ड्राइवर की सूझबूझ से यात्री सुरक्षित
जानकारी के मुताबिक विजय कंपनी की बस आगरा से श्रीगंगानगर आ रही थी। बस भादरा बस स्टैंड जा रही थी, तभी रविवार सुबह 3.20 बजे वरदान अस्पताल के सामने बस में अचानक धमाका हो गया। तेज धमाके की आवाज से यात्रियों की नींद खुल गई और वे बुरी तरह घबरा गए। इसी दौरान ड्राइवर ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए बस को रोक दिया और सभी यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतारा।
कड़ी मशक्कत से दमकलकर्मियों ने पाया काबू
कुछ ही देर में बस से आग की चिंगारी निकलने लगी और फिर धधक-धधक कर बस जलने लगी। ड्राइवर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। सूचना मिलते ही नगरपालिका से अग्निशमन वाहन भी मौके पर आ गया। दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
ये भी पढ़ें: UP Weather Update : कोहरे के साथ बढ़ी ठिठुरन, इन जिलों में हुई ओलावृष्टि
Rajashan News : बस में रखा सामान जलकर राख
बस में आग लगने से डिग्गी में रखा सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
हादसे के बाद कुछ यात्री अपने-अपने गंतव्य की ओर चले गए। लेकिन, सुबह तक भी कई यात्री मौजूद रहे। जिनका कहना था कि, सामान तो जलकर राख हो गया। लेकिन, अच्छी बात ये है कि हमारी जान बच गई।