मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने सोमवार को कहा कि वे मराठा आरक्षण के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से चर्चा करेंगे। राज ठाकरे ने मराठा समाज को राजनेताओं के बहकावे में न आने की सलाह दी है।
राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने जालना में मराठा क्रांति मोर्चा के संयोजक मनोज जारंगे पाटिल से मुलाकात की। इसके बाद राज ठाकरे ने कहा कि इससे पहले सभी राजनीतिक दलों ने मराठा आरक्षण पर राजनीति की है लेकिन मराठा आरक्षण के लिए कुछ नहीं किया है। राज ठाकरे ने कहा कि जिन दलों ने सत्ता में रहकर उनके समाज के लिए कुछ नहीं किया है, उन दलों के नेताओं का मराठवाड़ा दौरा बंद करवाना चाहिए।
ये भी पढ़ें..उदयनिधि स्टालिन के बयान का स्वामी प्रसाद ने किया समर्थन, बोले-बीजेपी को दर्द क्यों..
लाठीचार्ज का आदेश देने वाले दोषी
राज ठाकरे ने कहा कि मराठा आरक्षण के बारे में आने वाली अड़चनों को कानूनी तरीके से समझना जरूरी है। जालना में हुए लाठीचार्ज के लिए पुलिस को दोष देना उचित नहीं है। दोष तो उसका है, जिसने लाठीचार्ज का आदेश मंत्रालय से दिया है। राज ठाकरे ने आगे कहा कि मुंबई में अरब सागर में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति लगाने के लिए आपसे वोट मांगा गया था। मैंने तब भी कहा था कि यह असंभव बात है। महाराज के स्मारक हमारे किले हैं, उनका सुधार होना चाहिए। इसी तरह की असंभव बात का झांसा दिखा कर राजनीतिक दल अब आपसे वोट मांग रहे हैं, जिसे समय रहते समझना जरूरी है।
देवेंद्र फडणवीस का बयान ठीक नहीं
राज ठाकरे ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस कहते हैं कि इस घटना पर राजनीति न करें। राज ठाकरे ने कहा कि जब देवेंद्र फडणवीस विपक्ष में रहते हैं तो वे भी इसी तरह की राजनीति करते हैं। इसलिए देवेंद्र फडणवीस का इस तरह का वक्तव्य ठीक नहीं है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)