Friday, January 3, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़Raipur: पीएम जनमन योजना से गांवों तक पहुंच रही रोशनी, लाभांवित हो...

Raipur: पीएम जनमन योजना से गांवों तक पहुंच रही रोशनी, लाभांवित हो रहे ग्रामीण

रायपुर (Raipur): बीहड़ जंगलों के बीच रहने वाली विशेष पिछड़ी जनजातियों तक विकास की रोशनी पहुंचाने में पीएम जनमन योजना कारगर साबित हो रही है।

प्रधानमंत्री जनजातीय न्याय महाभियान (पीएम जनमन) योजना के तहत मुंगेली जिले के लोरमी विकासखंड में शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सुदूर वनांचल बाकल के बैगा आदिवासी ललिया और दुरपति का आयुष्मान योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाया गया। ललिया और दुरपति का कहना है कि आयुष्मान कार्ड बनने से इलाज की चिंता दूर हो गई है। भविष्य में बीमारी के इलाज के लिए पैसे की दिक्कत नहीं होगी।

हाल ही में नगर पंचायत लोरमी में प्रधानमंत्री जनजातीय न्याय महाभियान (पीएम जनमन) शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान सुदूर वन ग्रामों से आए बैगा आदिवासी परिवारों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और उनका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया।

ये भी पढ़ें: CG: पर्यटन के क्षेत्र में उभर रहा कोंडागांव, विदेशी पर्यटकों को लुभा रही प्राकृतिक खूबसूरती

इलाज के खर्च की चिंता हुई दूर

शिविर में बैगा आदिवासी ललिया और दुरपति भी पहुंचे थे। जैसे ही उन्हें आयुष्मान भारत योजना के बारे में जानकारी मिली, बिना किसी देरी के आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड और जरूरी दस्तावेज लेकर स्टॉल पर पहुंच गए। संबंधित विभाग द्वारा तत्काल उन्हें आयुष्मान कार्ड बनाकर दिया गया। इससे उन्हें इलाज के दौरान होने वाले खर्च की चिंता से मुक्ति मिल गई। उन्होंने इस योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को सहर्ष धन्यवाद दिया। आपको बता दें कि आम लोगों को इलाज के दौरान होने वाले खर्च से राहत देने के लिए सरकार की ओर से आयुष्मान भारत योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत प्रत्येक आयुष्मान कार्ड धारक को मुफ्त इलाज का लाभ दिया जाता है। साथ ही योजना से जुड़े देशभर के किसी भी चिन्हित सरकारी या निजी अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें