Thursday, January 2, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़Raipur: टीएस सिंहदेव ने की मां महामाया एयरपोर्ट को लाइसेंस जारी करने...

Raipur: टीएस सिंहदेव ने की मां महामाया एयरपोर्ट को लाइसेंस जारी करने की मांग

रायपुर (Raipur): पूर्व उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर मां महामाया हवाई अड्डा दरिमा को जल्द लाइसेंस जारी करने और व्यावसायिक उड़ानें शुरू करने का आग्रह किया है।

आज शुक्रवार को सफदरजंग एयरपोर्ट स्थित राजीव भवन में स्थापित नागरिक उड्डयन मंत्रालय में टीएस सिंहदेव ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की। इस दौरान नागरिक उड्डयन मंत्री ने बताया कि देश के 4 छोटे एयरपोर्ट उनकी प्राथमिकता में हैं, जिसमें अंबिकापुर एयरपोर्ट भी शामिल है। इस हवाई अड्डे के लिए लाइसेंसिंग प्रक्रिया उन्नत चरण में है। बहुत जल्द अम्बिकापुर के साथ-साथ सरगुजा क्षेत्र के निवासियों को भी हवाई सेवा उपलब्ध करायी जायेगी।

ये भी पढ़ें..Raipur: सीएम साय के फैसले से ग्रामीणों में खुशी, आवास मिलने की जगी आस

वाराणसी के लिए शुरू की जाए उड़ान

नागरिक उड्डयन मंत्री टीएस सिंहदेव से चर्चा में अनुरोध किया है कि प्रारंभ में अंबिकापुर से रायपुर और अंबिकापुर से वाराणसी के लिए उड़ान प्राथमिकता के आधार पर शुरू की जाए, जिस पर श्री सिंधिया ने सहमति व्यक्त की है। गौरतलब है कि दो साल पहले छत्तीसगढ़ की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने मां महामाया एयरपोर्ट के उन्नयन के लिए करीब 43 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की थी। इस राशि का उपयोग कर हवाई अड्डे को 72 सीटर वाणिज्यिक विमानों के साथ-साथ नागरिक उड़ानों की लैंडिंग के लिए तैयार किया गया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें