दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। जिले के अंजोरा थाना अंतर्गत रसमड़ा औद्योगिक क्षेत्र स्थित रायपुर स्टील प्लांट (Raipur Steel Plant) में रविवार को अचानक विस्फोट हो गया, जिससे काम कर रहे एक कर्मचारी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि लोहा पिघलाने के दौरान यह हादसा हुआ है।
ये भी पढ़ें..Raipur: जूनियर डाॅक्टरों का स्टाइपेंड बढ़ाएगी सरकार, हड़ताल स्थगित
रायपुर स्टील प्लांट में हुआ विस्फोट इतना तेज था कि एक कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गये। मृतक का नाम खेमलाल साहू बताया गया है। वहीं, खबर लिखे जाने तक धमाके की वजह सामने नहीं आई है। घायलों को भिलाई के सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद स्टील प्लांट (Raipur Steel Plant) में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, प्लांट के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)