Raipur Road Accident : रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र के वीआईपी रोड पर बुधवार आधी रात एक तेज रफ्तार कार ने एक्टिवा सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने कार सवार एक युवक और रशियन लड़की को हिरासत में लिया है।
घटना के बाद का वीडियो वायरल
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, हादसे के समय रशियन युवती कार चला रही थी और युवक -युवती की गोद में बैठा था। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के सामने ही रशियन युवती ने सड़क पर ही जमकर हंगामा मचाया और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों से भी झुमाझटकी की, जिसका वीडियो भी सामने आया है। इतना ही नहीं नशे में धुत रशियन युवती ने थाने पहुंचकर भी जमकर हंगामा मचाया।
ये भी पढ़ेंः- Mahakumbh: हाथ में रुद्राक्ष और मंत्रोच्चार के साथ पीएम मोदी ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी
Raipur Road Accident : पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
नगर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने बताया कि, कार में सवार युवक और एक रशियन युवती नशे में धुत थे। कार ने एक्टिवा सवार तीन युवकों को टक्कर मारी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन उन्हें मेकाहारा अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। हादसे के बाद रशियन युवती ने मौके पर जमकर हंगामा मचाया। पुलिसकर्मियों से झूमाझटकी भी की। इस घटना पर सिटी एएसपी लखन पटले ने बताया कि, दोनों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।