Friday, January 10, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमरिश्वत लेते वीडियो हुआ वायरल, तहसीलदार और पटवारी निलंबित

रिश्वत लेते वीडियो हुआ वायरल, तहसीलदार और पटवारी निलंबित

तहसीलदार

रायपुरः राजस्व विभाग ने बड़ी कार्यवाई करते हुए तहसील व पटवारी को निलंबित कर दिया है। इन दोनों पर शासकीय कार्य में गंभीर लापरवाही और अनियमितता बरतने का आरोप है। जिसके बाद से बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के सिमगा तहसील के पटवारी कोमल चंद कोसले और प्रभारी नायब तहसीलदार ममता ठाकुर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें..अफगानिस्तान में बढ़ी हिंसा, सरकार ने भारतीयों को तुरंत लौटने को कहा

रिश्वत लेते हुए वीडियो हुआ वायरल-

मिली जानकारी के मुताबिक तहसील सिमगा के अंतर्गत पटवारी हल्का नंबर 31 आमाकोनी के हल्का पटवारी कोमल चंद कोसले जो पटवारी हल्का नंबर 27 जांगड़ा के अतिरिक्त प्रभार में हैं। उनके द्वारा एक नामंतरण प्रकरण को निराकृत करने के लिए आठ हजार रुपये की मांग की गई थी। जिसमें से पांच हजार रुपये प्रभारी तहसीलदार को देने के संबंधी एक वीडियो वायरल हो गया। इसको संज्ञान में लेते हुए प्रशासन दोनों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही कर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

निलंबन अवधि में भी मिलेगा भत्ते

दरअसल नायब तहसीलदार ममता ठाकुर को निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय बलौदाबाजार निर्धारित किया है। इसी तरह से अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सिमगा द्वारा निलंबन आदेश जारी कर पटवारी कोमल चंद कोसले को निलंबन अवधि में मुख्यालय तहसील कार्यालय सिमगा नियत किया है। हालांकि इन दोनों को निलंबन अवधि में भी जीवन निर्वाह भत्ते दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें..स्कूल बस और कार में जोरदार भिड़ंत, दंपत्ति की मौत, कई बच्चे बुरी तरह घायल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें