Home छत्तीसगढ़ Raipur: विकास भारत संकल्प यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे लोग, योजनाओं...

Raipur: विकास भारत संकल्प यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे लोग, योजनाओं का ले रहे लाभ

रायपुर (Raipur): छत्तीसगढ़ में चलाई जा रही विकास भारत संकल्प यात्रा में बड़ी संख्या में लोग केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं। गांवों के गरीब परिवारों को पक्के मकान और उज्ज्वला गैस सहित बुनियादी सुविधाएं मिलने से ग्रामीणों की जीवनशैली में बदलाव आ रहा है।

सरगुजा संभाग के कोरिया जिले में आयोजित विकास भारत संकल्प यात्रा के तहत सोमवार को बैकुंठपुर विकासखंड के ग्राम आमी में आयोजित शिविर में भारत सरकार के संयुक्त सचिव एवं जिले के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी अनुपम मिश्रा भी शामिल हुए। शिविर में 70 वर्षीय महिला ने पारंपरिक मधुर गीत ‘चल झूला झूल…गोंडा के फूल’ गाकर शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया। इस दौरान मिश्रा ने शिविर से लाभान्वित हितग्राहियों से भी चर्चा की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिन लोगों को योजनाओं का लाभ मिला है, उन्हें बहुत-बहुत बधाई। लेकिन, उनकी भी जिम्मेदारी है कि वे अपने परिचितों और पड़ोसियों को भी इन योजनाओं से जुड़ने और मिलने वाले लाभ के बारे में बताएं।

ये भी पढ़ें: 

गांवों तक पहुंच रही हैं बैंकिंग सुविधाएं

बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट (बीसी) सखी से जुड़ी कांति प्रजापति ने भारत सरकार के संयुक्त सचिव अनुपम मिश्रा को बताया कि अब 15 से 20 हजार रुपये पारिश्रमिक मिलने से घर की आर्थिक स्थिति मजबूत हो गई है। बीसी सखी का मुख्य कार्य ग्रामीणों को बैंकिंग सेवाएं प्रदान करना है। यह सभी प्रकार के वित्तीय लेनदेन, बैंक खातों में जमा और निकासी, नए खाते खोलने की सुविधा प्रदान करती है। मिश्रा ने सहायता समूह की महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें आगे बढ़ने और अधिक से अधिक बचत करने तथा बैंक खाता शुरू करने के महत्व के बारे में जानकारी देने को कहा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version