Home छत्तीसगढ़ Jagdalpur: डीएम ने वोटरों को जागरूक करने के लिए मोबाइल वैन को...

Jagdalpur: डीएम ने वोटरों को जागरूक करने के लिए मोबाइल वैन को किया रवाना

जगदलपुर (Jagdalpur): भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एवं वीएचपीईटी के उपयोग के प्रति जागरूक करने तथा अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान हेतु प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ईवीएम एवं वीएचपीईटी का प्रदर्शन किया जा रहा है। कलक्ट्रेट परिसर सहित जिले के उपखंड कार्यालय। जागरूकता केंद्र की स्थापना की गई है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम ने सोमवार को समाहरणालय में ईवीएम एवं वीएचपीईटी प्रदर्शन एवं जागरूकता केन्द्र का फीता काटकर उद्घाटन किया तथा मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एवं वीएचपीईटी के उपयोग की जानकारी देकर मतदान के लिए प्रेरित करने को कहा। इस दौरान उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और व्हिपेट उपयोग रजिस्टर में अपना नाम दर्ज कराकर मॉक वोटिंग की।

ये भी पढ़ें: Raipur: विकास भारत संकल्प यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे लोग, योजनाओं का ले रहे लाभ

डीएम ने वैन को दिखाई हरी झंडी

इस मौके पर कलेक्टर ने ईवीएम और वीएचपीईटी के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए मोबाइल प्रदर्शन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सर्वे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी हितेश बघेल सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने वीएचपीईटी उपयोग रजिस्टर में अपना नाम दर्ज कर मॉक वोटिंग कराई। इस अवसर पर बताया गया कि वीएचपीईटी के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं को मोबाइल प्रदर्शन वैन के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वीएचपीईटी के उपयोग के बारे में जानकारी दी जाएगी, साथ ही जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालयों में ईवीएम एवं वीएचपेट प्रदर्शन एवं जागरूकता केन्द्रों के माध्यम से मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एवं वीएचपेट के उपयोग के प्रति जागरूक किया जाएगा तथा उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version