Raipur News : राजधानी रायपुर के नेवरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोहका में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा कि, मृतक और उसके दो साथियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद दो युवकों ने आक्रोश में आकर उस पर चाकू से हमला कर दिया , जिससे बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
चाकू से गोदकर की युवक की हत्या
नेवरा पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार की देर शाम को ग्राम घुलघुल शासकीय स्कूल के पास कोहका निवासी हितेश वर्मा , वेद वर्मा और उसके भाई अजय का विवाद किसी बात को लेकर हुआ था। विवाद इतना बढ़ा की वेद और उसके भाई अजय वर्मा ने हितेश को चाकू, डंडे से हमला कर लहूलुहान कर दिया। जिसके बाद मामले की सूचना परिजनों को मिलने के बाद मौके पर पहुंचे और हितेश को अस्पताल लेकर गए।
ये भी पढ़ेंः- विराट कोहली ने BCCI के इस नए नियम पर जताई नाराजगी, कह डाली बड़ी बात
इलाज के दौरान घायल की मौत
अस्पताल में डाक्टरों ने हितेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं मामले में नेवरा पुलिस ने अपराध दर्ज कर देर शाम एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।