Raipur: जूनियर डाॅक्टरों का स्टाइपेंड बढ़ाएगी सरकार, हड़ताल स्थगित

18

doctors-protest-raipur

रायपुर: भूपेश ने शनिवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि हमने जूनियर डॉक्टरों का स्टाइपेंड बढ़ाने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के बाद आज जूडो ने पांच दिनों से चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल को स्थगित कर दिया है।

जूडो अध्यक्ष डॉ. मनु प्रताप और यूडीएफ अध्यक्ष डॉ. हीरामणि ने कहा, फिलहाल बांड भरने की समस्या का समाधान नहीं हुआ है और बांड में जाने वाले डॉक्टरों के वेतन में अब करीब 20 हजार का अंतर बढ़ गया है। इस पर विभाग और सरकार से चर्चा करेंगे। हमें यकीन है कि हमारी मांगें सुनी जाएंगी, क्योंकि पिछले पांच साल से कोई समाधान नहीं निकला। हड़ताल स्थगित करने की सूचना डीन को दे दी गयी है।

ये भी पढ़ें..Durg: ‘कका अभी जिंदा हैं’, युवाओं से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की भेंट-मुलाकात

मुख्यमंत्री की घोषणा के मुताबिक पीजी प्रथम वर्ष करने वाले जूनियर डॉक्टरों को अब 67500 रुपये मिलेंगे। पहले उन्हें 53, 550 रुपये मिलते थे। इसी तरह पीजी द्वितीय वर्ष करने वाले जूनियर डॉक्टरों का स्टाइपेंड 56700 से बढ़ाकर 56700 रुपये कर दिया गया है। पीजी थर्ड ईयर करने वाले जूनियर डॉक्टरों का स्टाइपेंड 71450 रुपये से बढ़ाकर 74600 रुपये कर दिया गया है, जबकि एमबीबीएस करने वालों को 15 हजार 900 रुपये मिलेंगे। पहले इन्हें 12 हजार 600 रुपये स्टाइपेंड मिलता था। गौरतलब है कि स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर राज्य के करीब 3000 जूनियर डॉक्टर चार दिन पहले से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)