Friday, January 3, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़Raipur: दोहरे हत्याकांड का चौंकाने वाला खुलासा, दो नाबालिग समेत 6 गिरफ्तार

Raipur: दोहरे हत्याकांड का चौंकाने वाला खुलासा, दो नाबालिग समेत 6 गिरफ्तार

Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के चंगोराभाटा में बजरंग दल के नेता और एक अन्य युवक की हत्या के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने दो नाबालिग समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि घटना 30-31 दिसंबर की दरम्यानी रात की है।

डीडी नगर थाना क्षेत्र के काला पुतला चौक पर कृष्णा यादव और सचिन बरोले मैदान में बैठे थे। उसी दौरान पास में आग जलाकर बैठे मोहल्ले के 6 युवकों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उन्होंने कृष्णा यादव और सचिन बरोले पर पत्थरों से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जिस पर आरोपियों के खिलाफ डीडी नगर थाने में धारा 103 (2), 3 (5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया।

Raipur: पुलिस ने 6 आरोपियों को पकड़ा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों को बताया कि मामले की जांच के लिए एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की विशेष टीम को निर्देशित किया गया और मामले की जांच की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम डी.आर. पोर्ते और क्राइम ब्रांच के एएसपी संदीप मित्तल के निर्देशन में टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की और लगातार दबिश और पूछताछ के बाद पुलिस ने 6 आरोपियों को पकड़ लिया।

ये भी पढ़ेंः- Lucknow News : जमीनी विवाद में की भाई की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

पत्थर मारकर की थी हत्या

पूछताछ में आरोपियों ने त्वरित विवाद के चलते पत्थरों से हमला कर हत्या करना स्वीकार किया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पत्थर भी जब्त कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में खाम सिंह साहू (47 वर्ष) निवासी शिव नगर, चंगोराभाठा, दुर्गेश साहू (23 वर्ष) निवासी शिव नगर, चंगोराभाठा, दलेंद्र साहू (18 वर्ष) निवासी साकेत बिहार कॉलोनी, अवेन कुमार साहू (18 वर्ष) निवासी शिव नगर, चंगोराभाठा के साथ दो नाबालिग शामिल हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें