Home फीचर्ड कांग्रेस की स्टीयरिंग कमेटी की बैठक जारी, गहलोत-माकन एक ही बस में...

कांग्रेस की स्टीयरिंग कमेटी की बैठक जारी, गहलोत-माकन एक ही बस में पहुंचे, शामिल नहीं होगा गांधी परिवार

gehlot-maken

रायपुरः राजस्थान के रायपुर में कांग्रेस का 85वां अधिवेशन शुक्रवार से शुरू हो रहा है। इस बैठक में देशभर से तमाम कांग्रेस नेता शामिल हुए हैं। इस बैठक में आगामी चुनाव, कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) चुनाव को लेकर अहम फैसले लिए जाएंगे। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इसकी अध्यक्षता कर रहे हैं। सूत्रों की माने तो गांधी परिवार इस बैठक में शामिल नहीं होगा। 25 साल में ये पहली बार होगा जब इस बैठक में गांधी परिवार का कोई भी सदस्य (सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका ) मौजूद नहीं होगी।

महाधिवेशन में स्टीयरिंग कमेटी की बैठक शुरू हो चुकी। कमेटी के सदस्य दो बसों में पहुंचे। खास बात यह कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और अजय माकन एक ही बस में थे। दरअसल सितम्बर 2022 में राजस्थान कांग्रेस के विधायकों द्वारा पार्टी लाइन की अवहेलना करने और एक समानांतर बैठक आयोजित करने के बाद दोनों नेताओं के बीच मतभेद पैदा हो गए थे। जिसके बाद अजय माकन ने राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया था।

ये भी पढ़ें..Russia Ukraine War: चीन का पश्चिमी देशों पर हमला, कहा- यूक्रेन को हथियार भेजने से नही आएगी शांति

स्टेयरिंग कमेटी की बैठक में क्या होगा

रायपुर में चल रही कांग्रेस की स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में महासचिव केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश समेत करीब 50 केंद्रीय नेता शामिल हैं। सूत्रों की माने तो स्टीयरिंग कमेटी CWC के चुनाव के बारे में फैसला कर सकती है, लेकिन इसे कुछ महीनों के लिए टाला जा सकता है। स्टीयरिंग कमेटी की बैठक सुबह और विषय समिति की बैठक शाम को होगी।

पार्टी को जनता के मूड, के हिसाब से सलाह देंगे कि क्या करें और क्या न करें। कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि वह सीडब्ल्यूसी के लिए चुनाव कराने को तैयार है, जहां 12 सदस्य चुने जाने हैं। कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी, जयराम रमेश ने कहा- स्टीयरिंग कमेटी की बैठक बाद हम इसके बारे में स्पष्ट रूप से कुछ कह सकते हैं .. पार्टी CWC चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version