Mumbai News: दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh)लोकप्रिय अभिनेता हैं। दिलजीत इस समय अपने ‘डिल्युमिनाटी’ म्यूजिक टूर से पूरी दुनिया में धूम मचा रहे हैं। दिलजीत सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़े हुए हैं। ऐसे ही दिलजीत की सोशल मीडिया पर की गई एक पोस्ट ने उनके फैंस को निराश कर दिया है।
दिलजीत की पोस्ट से टूटा फैंस का दिल
दिलजीत की पोस्ट से फैंस का दिल टूट गया सिंगर-अभिनेता दिलजीत दोसांझ की टीम ने इंस्टाग्राम पर माफीनामा पोस्ट किया। इस पोस्ट में दिलजीत ने लिखा, मैं सभी से माफी मांगता हूं। क्योंकि, मुझे यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि, मेरी आने वाली फिल्म ‘पंजाब 95’ सात फरवरी को रिलीज नहीं हो रही है। पोस्ट दिलजीत ने किया है। इस पोस्ट पर दिलजीत के फैंस ने निराशा जताई है। इसके अलावा मांग की गई है कि फिल्म ‘पंजाब 95’ को ओटीटी पर रिलीज किया जाए।
ये भी पढ़ें: Valentine Week 2025 में सिनेमाघरों में धमाल मचाएंगी ये 5 बड़ी फिल्में
Film Punjab-95 : CBFC की वजह से ‘पंजाब 95’ की रिलीज में हुई देरी
सीबीएफसी के कारण ‘पंजाब 95’ की रिलीज में देरी हो रही है। इस फिल्म में 1990 के दशक में पंजाब पुलिस ने सिख समुदाय के लोगों पर किस तरह अत्याचार किया था इसकी कहानी दिखाई गई है। इसीलिए इस फिल्म पर विवाद के बादल छा गए हैं। सीबीएफसी ने दिलजीत स्टारर ‘पंजाब 95’ (Film Punjab-95) पर कुल 120 कट लगाए। इसीलिए यह फिल्म तयशुदा रिलीज डेट यानी 7 फरवरी को रिलीज नहीं हो रही है।