प्रदेश छत्तीसगढ़ Featured

Raipur: आज युवाओं से मुलाकात करेंगे सीएम बघेल, जानेंगे विचार व सुझाव

cm-bhupesh-baghel-meeting-with-youth रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) आज रायपुर संभाग के युवाओं से मुलाकात करेंगे। यह कार्यक्रम राजधानी रायपुर स्थित बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री संभाग के पांचों जिलों के युवाओं, कॉलेज विद्यार्थियों, मितान क्लब के सदस्यों, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों और अन्य सभी युवाओं से बातचीत करेंगे। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने शनिवार देर शाम जिले के प्रमुख अधिकारियों के साथ बैठक की और कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में नगर निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी, जिला पंचायत सीईओ अविनाश मिश्रा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। ये भी पढ़ें..बारिश से खिल उठा छत्तीसगढ़ का ये फेमस झरना, दूर-दूर से आ रहे सैलानी मुख्यमंत्री बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) के युवाओं से मुलाकात कार्यक्रम को पूर्व में आयोजित प्रदेशव्यापी मिलन-मुलाकात अभियान का ही विस्तार माना जा रहा है। इससे पहले मुख्यमंत्री बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने राज्य के सभी शहरी और ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों में नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं और सरकारी योजनाओं का फीडबैक जाना था। अब सभी संभागीय मुख्यालयों में समय-समय पर होने वाले युवाओं से मिलन-अभिवादन के इस कार्यक्रम में CM छत्तीसगढ़ के विकास के मुद्दों, युवाओं के लिए संचालित योजनाओं, उनकी उपलब्धियों और आकांक्षाओं पर बात करेंगे। इस कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री मेरे सपनों का नवा छत्तीसगढ़ बनाने के लिए युवाओं के विचार और सुझाव भी लेंगे। इस कार्यक्रम में युवा सीधे मुख्यमंत्री से सवाल भी पूछ सकेंगे और उनका जवाब पा सकेंगे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)