Saturday, January 18, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़Raipur: किसान सम्मेलन में शामिल हुए सीएम, बोले- मोदी की गारंटी को...

Raipur: किसान सम्मेलन में शामिल हुए सीएम, बोले- मोदी की गारंटी को पूरा करेंगे

रायपुर (Raipur): प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय गुरुवार को कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखंड के ग्राम कुसुमघटा में आयोजित किसान सम्मेलन एवं अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री साय के पहुंचने पर क्षेत्रवासियों और ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। सबसे पहले मुख्यमंत्री समेत सभी अतिथियों ने भगवान राम के चित्र पर पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

मुख्यमंत्री साय को तुलसी माला, शस्त्र एवं शास्त्र भेंट कर अभिनंदन किया गया। मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वन मंत्री केदार कश्यप, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, सांसद संतोष पांडे, पंडरिया विधायक भावना बोहरा, डॉ. पूर्णेंदु सक्सेना, विसराम यादव, पवन साय, अजय जम्वाल, चन्द्रशेखर वर्मा भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री साय ने अपने संबोधन में कहा कि ‘मैं इस अवसर पर आप सभी का स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने हम पर जो भरोसा किया है, वह मोदी की गारंटी के मुताबिक है। मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि हम मोदी की गारंटी में किए गए वादों को पूरा करेंगे।’ उन्होंने कहा कि कैबिनेट का गठन हुए अभी एक महीना ही हुआ है और इतने कम समय में मोदी की गारंटी को पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ा दिये गये हैं।

ये भी पढ़ें: CG: पर्यटन के क्षेत्र में उभर रहा कोंडागांव, विदेशी पर्यटकों को लुभा रही प्राकृतिक खूबसूरती

छत्तीसगढ़ भगवान श्रीराम का ननिहाल, अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा पर मनाएं उत्सव: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ी की सशक्त कहावत को चरितार्थ करना है। आज 18 जनवरी को भगवान श्री राम मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कर चुके हैं. इसके लिए आप सभी को बधाई. आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम के मंदिर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। छत्तीसगढ़ माता कौशल्या की भूमि, भगवान श्री राम की ननिहाल है। इसलिए हमें और अधिक खुशी के साथ जश्न मनाना है।’ मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे देश सहित छत्तीसगढ़ राज्य खुशहाल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 22 जनवरी को सभी लोग अपने घरों में दिवाली की तरह दीये जलाएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर स्वच्छता अभियान के तहत मंदिरों में साफ-सफाई की जानी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें