छत्तीसगढ़

Raipur: बिजली विभाग के गोदाम में लगी भीषण आग, सैकड़ों ट्रांसफॉर्मर जलकर खाक

blog_image_660ff6b004aa6

रायपुरः छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बिजली विभाग के गोदाम में आग लग गई। इस घटना में सैकड़ों ट्रांसफार्मर जलकर राख हो गये। आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं, हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल है।

जानकारी के मुताबिक, गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के भारत माता चौक के पास बिजली विभाग के सब डिविजनल कार्यालय का गोदाम है। यहां हजारों ट्रांसफार्मर रखे हुए हैं। शुक्रवार दोपहर अचानक आग लग गई और कुछ ट्रांसफार्मर भी फट गए। धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आसमान में काले धुएं का गुबार छा गया।

गोदाम में रखे थे हजारों ट्रांसफार्मर

फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। आखिर यह आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं। जिस गोदाम में आग लगी वहां कई हजार ट्रांसफार्मर रखे हुए हैं।

ये भी पढ़ें..RBI Monetary Policy: आरबीआई ने लगातार 7वीं बार रेपो रेट 6.50 फीसदी पर बरकरार रखा

शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग

इधर, भीषण आग से बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के हाथ पांव फुल गये। बिजली विभाग के कार्यालय में आग लगने की खबर मिलते ही तमाम वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गये। बताया जा रहा है कि आग ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। आग लगने के कारण पुलिस ने भारत माता चौक स्थित बिजली विभाग के सब डिविजन कार्यालय की ओर जाने वाली सभी सड़कों को बंद कर दिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)