Raina Huang: खूब खाना खाकर इस महिला ने कमाए लाखों रूपए, आप भी कर सकते हैं ऐसा

20

Raina Huang: दुनियाभर के लोग अलग अलग तरीके से पैसे कमा रहे हैं और अपना जीवन जी रहे हैं। कई ऐसे अनोखे पेशे ऐसे भी हैं जिससे लोग लाखों और करोड़ों रूपए कमा रहे हैं। अब ऐसी ही एक महिला चर्चा में आई है जो खाने से खूब पैसा कमा रही है। 29 साल की रैना हुआंग (Raina Huang) का पेशा ही दुनिया के कोने कोने में जाकर खाना खाने का है। ये काम आसान नहीं है ये चुनौतियों से भरा है। जहां भी तेज खाना खाने को लेकर चैलेंज होता है तो रैना हुआंग वहां पहुंच जाती हैं। इस तरह से वो लाखों रूपए भी कमा चुकी है।

World Cup 2023 फाइनल की हार पर पहली बार बोलें Rohit Sharma, कहा- हार को पचाना आसान नहीं था

Raina Huang ने जीता चैलेंज

कभी कभी चैलेंज इतना कठिन होता है कि रैना हुआंग खुद सोचती हैं कि वो इसे कर पाएंगी या नहीं। हालांकि उन्होंने कई कठिन चैलेंज को पार किया है। रैना हुआंग 35 मिनट में 100 प्लेट सुशी और 70 मिनट में 17 पाउंड स्टेक खाने जैसी चीजें शामिल होती है। खबरों के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि वो पिछले दस सालों में देश और विदेश जाकर ये काम कर चुकी हैं। सिर्फ खा खाकर उन्होंने 25 लाख रूपए कमा चुकी हैं।

Under-19 World Cup: अंडर-19 विश्व कप और त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए टीम इंडिया का ऐलान

10 मिनट में 100 मोमो

रैना हुआंग की हाल ही में जीत लॉस एंजिल्स में 10 मिनट में करीब 100 मोमो खाए थे और इससे उन्होंने $1,000  का पुरस्कार जीता था। वहीं हाल ही उन्होंने ताइवान, जापान और वियतनाम की यात्रा की और यहां उन्होंने एक चैलेंज में भाग लिया। जहां उन्हें अपनी 5 फीट 2 इंच की ऊंचाई के बराबर मात्रा में सुशी खानी थी, जो 108 प्लेटों के बराबर थी। बता दें कि इस चैलेंज को उन्हें सिर्फ 35 मिनट में खत्म करना था और उन्होंने ऐसा कर लिया।

रैना ने इसके बारे में यूट्यूब और टिकटॉक पर बताया है। अमेरिका की रहने वाली रैना ने बताया कि, मैंने अपने पूरे जीवन में बहुत सारा और बहुत तेज़ खाना खाया है। अब ये उनके लिए आसान हो गया हैं। उन्होंने बताया कि, बचपन में वीडियो गेम खेलने की वजह से वो जल्दी जल्दी खाना खाती थी, अब वो लगभग हर दिन रेस्तरां जाती हैं और चैलेंजेज लेती हैं। अब ये उनका फुलटाइम काम बन गया है और वो इस काम से काफी ज्यादा खुश हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)