Saturday, November 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदुनियाबलूचिस्तान में बारिश में मचाई तबाही, 600 से ज्यादा घर ढहे, 62...

बलूचिस्तान में बारिश में मचाई तबाही, 600 से ज्यादा घर ढहे, 62 लोगों की हुई मौत

इस्लामाबादः पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बारिश से भारी तबाही हुई है। बाढ़ से हालात बदतर हैं। बारिश से 24 बच्चों सहित 62 लोगों की मौत हो गई। इससे सैकड़ों लोग प्रभावित हुए हैं। भारी बारिश के कारण बलूचिस्तान प्रांत में हुए हादसों में करीब 48 लोग घायल हो गए, जबकि 670 से ज्यादा घर ढह गए। पाकिस्तान के प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा है कि जानमाल की सबसे ज्यादा क्षति बोलन, क्वेटा, झोब, डक्की, खुजदार, कोहलू, केच, मस्तुंग, हरनाई, किला सैफुल्ला और सिबी में हुई है।

बारिश के कारण हब डैम का जलस्तर बढ़कर 334 फीट हो गया है। इसकी क्षमता 339 फीट है। कराची में सोमवार को कोरंगी, सदर, निपा चैरंगी, पीपुल्स चैरंगी, सुपर हाइवे और शहर के अन्य हिस्सों में भारी बारिश हुई। शहर के कुछ हिस्से जलमग्न हो गए। गार्डन के जूता बाजार में पांच लोगों की करंट लगने से मौत हो गई। कोरंगी के बिलाल कॉलोनी इलाके में एक अन्य व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई। कोरंगी कॉजवे रोड पर पानी का बहाव तेज है।

ये भी पढ़ें..पुतिन ने सभी यूक्रेनियों को नागरिकता देने का आदेश जारी किया

मौसम विज्ञान कार्यालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान पीएएफ बेस मसरूर में सबसे अधिक 119.5 मिलीमीटर बारिश हुई। रक्षा चरण में 106.6 मिलीमीटर, ओरंगी टाउन में 56.2 मिलीमीटर, कैदाबाद में 56 मिलीमीटर, पुराने हवाई अड्डे पर 49.8 मिलीमीटर बारिश हुई। गुलशन-ए-हदीद में 46.5 मिलीमीटर, नाजीमाबाद में 31.8 मिलीमीटर, जिन्ना टर्मिनल में 29.6 मिलीमीटर, सुरजानी टाउन में 14.4 मिलीमीटर और यूनिवर्सिटी रोड में 14.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें